रायला से लकी शर्मा की रिपोर्ट
रायला के बालेसरिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की चल रही तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17/19 वर्ष छात्र समापन स्थानीय विद्यालय में हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ने बताया कि आज के समापन समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष GSS भंवर सिंह राणावत हाथीपुरा बाली देवी भील सरपंच जमनालाल गुर्जर रामपाल भील सुखलाल नरेश गुर्जर व कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पारीक थे संस्था प्रधान ने सभी अतिथियों का तिलक वह दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया मां सरस्वती अगरबत्ती दीपक जलाकर अतिथियों द्वारा माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला प्रथम रही व दितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास रही 19 वर्ष में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला रही वह दूसरे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास रही इस मौके पर मुख्य अतिथि भंवर सिंह राणावत ने सभी खिलाड़ियों को जीतने वाले को बधाई दी हा रहने वाले को आगे की प्रतियोगिता में मेहनत और रुचि से तैयार होकर अगली प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पुनः जीत हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए इस मौके पर राणावत ने सभी बहार से पधारे हुए निर्णायक बंधु टीम प्रभारी वह सभी खिलाड़ी छात्रों का सभी ग्राम वासियों की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट किया इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक ने सभी अतिथियों का निर्णायकों का विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों का इस प्रतियोगिता को सफल संचालन हेतु आपने मेहनत से यह प्रतियोगिता को सफल संचालन में जो सहयोग दिया विभाग की तरफ से में हार्दिक बधाई देता हूं इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को जीतने वाले को बधाई हरने वाले को पुणे तैयारी के साथ अगली प्रतियोगिता में तैयार रहना बाद में सभी विजेता उप विजेता को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर विभाग से लगे हुए तकनीकी सलाहकार देवेंद्र सिंह राणावत ने सभी खिलाड़ियों को जिनके चयन हुए जिला स्तर के लिए उनकी सूची की घोषणा की रघुवीर सिंह शारीरिक शिक्षक स्थानीय विद्यालय ने सभी निर्णायको अतिथियों द्वारा सम्मान में उनको पुरस्कार दिया गया इस मौके पर राजेंद्र कुमार सांमरिया शारीरिक शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास गिरीश पाटोदिया सुनील दत्त शर्मा कुंदनमल प्रतिभा चौधरी माया चौधरी दिलीप सिंह शारीरिक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमशयास थे बाद में अतिथियों द्वारा समापन की घोषणा की गई वह राष्ट्रगान गया गया। Peeo क्षेत्र बालेसरिया के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदला की प्रधानाचार्य उपस्थित थे
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab