उपपंजीयक मोहन लाल रेगर ने अतिथियों को करवाया मॉडल उपपंजीयक कार्यालय का अवलोकन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मॉडल उपपंजीयक कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार को सांसद सुभाष बहेड़िया ने किया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक रामचन्द्र गरवा उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों को उपपंजीयक मोहन लाल रेगर ने मॉडल उपपंजीयक कार्यालय का अवलोकन करवाया। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक रामचन्द्र गरवा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर दस्तावेज पंजीयन हेतु आने वाले पक्षकारों को वातानुकूलित वेटिग रूम, टॉकन सिस्टम से दस्तावेज से पंजीयन व समयबद्ध तरीके से पंजीयन करने की सुविधा कार्यकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यकारी एजेंसी द्वारा मॉडल उप पंजीयक का कार्य पूर्ण करने के उपरांत शुक्रवार से कार्य प्रारंभ हो गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab