श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने तथा पंचायती राज व अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं में नगर निकाय चुनावों में भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने की मांग की गई तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की शर्तों में आय तथा संपत्ति की शर्तों को हटाया जाए तथा राज्य द्वारा बने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को केंद्र में भी माना जाए। साथ ही इस आरक्षण में अधिकतम आयु सीमा न्यूनतम अहरतांक फीस छात्रवृत्ति छात्रावास आदि में भी छूट प्रदान की जाए तथा आय की गणना में केवल माता-पिता की आय को ही गणना का आधार माना जाए और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाए ताकि इस वर्ग का न्याय उचित संरक्षण हो सके। ज्ञापन देने वालों में सुवाणा प्रधान प्रतिनिधी चावंड सिंह एकलिंगपुरा, राजपूत विकास परिषद के महामंत्री व एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़, राजपूत विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी, प्रताप युवा शक्ति के नागेंद्र सिंह जामोली, क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के यशपाल सिंह, नीमजर दिलीप सिंह, कांवलीया सरपंच प्रद्युमन सिंह डाबला, हरेंद्र सिंह हाथीपुरा, जयवर्धन सिंह पिपलाज, दिग्विजय सिंह लुहारिया, धर्मवीर सिंह कानपुरीया, राजेंद्र सिंह खरवा, गौतम सिंह डेट, भंवर सिंह गेंदलिया, युवराज सिंह गुवारडी, रोहित सिंह बगड़ी, छोटू सिंह गुवारडी, सूर्यदेव सिंह बोरडा, श्रवण सिंह झालरा, तेजेंद्र सिंह सहित महाराणा कुंभा छात्रावास के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab