रायला (लकी शर्मा)
उदयपुर में शिक्षा विभाग की ओर से 28 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कुंडिया कला के भामाशाह पिंटू सिंह राठोड़ व रा०उ०मा०वि०कुंडीया कला के व्याख्याता राजेन्द्र यादव को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जनजाति व गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबू लाल खराडी ने शिक्षा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया वही भामाशाह को प्ररित करने पर राजेन्द यादव को जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया। भामाशाहों की जब गांव में आने की खबर लगी तो कुंडीया कला के गांव वासियों ने दोनों भामाशाहो को गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालते हुए कुंडिया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माला व साफा पहना कर स्वागत सम्मान किया। आप को बता दे कि क्षेत्र के कुंडीया कला निवासी राठोड़ ने कुंडीया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपनी माता स्वर्गीय फूल कंवर की स्मृति में 30*40 फीट स्टेज का निर्माण करवाने की पहल की है। इस मौके पर राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति बनेडा के विजेन्द्र पाल सिंह राठोड, विशिष्ठ अतिथि परमेश्वर पारीक भाजपा मण्डल अध्यक्ष, कैलाश सिंह राठौड महामंत्री, विनोद व्यास,मनोहर, रामदयाल शर्मा, देवेन्द सिंह ,छोटू सिंह, जीवण सिंह जयसिंह, उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार जावा एवं, पूर्व सरपंच हनुमान सिंह, जगदीश खटीक, पूर्व सरपंच सुमेर सिह हरीश बैरवा, महेन्द्र सिंह, घनश्याम, गन्नी मोहम्मद नोरत दुग्गड,शोभालाल अमरा गाडरी सहित समस्त ग्राम वासी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab