निरंकारी श्रद्धालुओं ने मनाया मानव एकता दिवस, जिलेभर सभी शाखाओं में किया गया सत्संग का आयोजन।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) ब्रह्मज्ञान के माध्यम से भक्त और भगवंत के बीच एक संबंध स्थापित हो जाता है। भक्ति के द्वारा इस संबंध को दृढ़ता प्राप्त होती है जिस प्रकार पारिवारिक वह सामाजिक संबंधों को दृढ़ से दृढ़तर बनाने के लिए परस्पर मिलना-जुलना दुख-सुख में एकत्रित होने जैसी औपचारिकताएं निभाना आवश्यक होता है। उसी भक्त और भगवंत के संबंध को दृढ़ से दूढतर और निरंतर बनाए रखने के लिए सेवा, सत्संग, और सुमिरन जैसे माध्यम अपनाना आवश्यक हैं। उक्त विचार सोमवार को एकता दिवस पर आरजिया चैराहे स्थित नए निरंकारी सत्संग भवन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भीलवाड़ा जोन के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह ने मानव एकता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहें। संत ने कहा कि संत निरंकारी मिशन के युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह ने एकता का संदेश देकर विश्व में एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए मानवता के लिए बलिदान दे दिया उन्होंने कहा कि ईश्वर के नाम अनेक होने के बावजूद एक प्रतीत होता है जब तक इंसान सर्वव्यापी परमात्मा को जान नहीं लेता है ईश्वर के निराकार को जानने के पक्षाची मनुष्य के अंतर्मन की भ्रांतियां दूर हो जाती है तथा सत्संग सुमिरन करने से ही ईश्वर की लीला समझ समझ में आ सकती है संसार की भलाई करने के लिए सतगुरु लीला करके अपने आपको न्योछावर कर देता है। गुरु कभी मरता नहीं है गुरु हमेशा जिंदा रहता है। एक गुरु जाने से दूसरा गुरु प्रकट हो जाता है तथा निरंकार को पहचानने से सारी दुनिया उसकी पूजा करती है सद्गुरु संसार का भला करने के लिए अवतरित होता है गुरु के अनुसार मानव अपना जीवन जिए। हमें गुरु के ज्ञान में धुलकर भक्ति करते हुए अपना जीवन जीना है। बाबा गुरबचन सिंह कहां करते थे कि मुझे लाल पीली झंडियो से नफरत नहीं है जब मानव का रक्त नालियों में बहता है तो मुझे बड़ा दुख होता है ’रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे’ इसी बात का ध्यान रखते हुए आज निरंकारी मिशन विश्व भर में रक्तदान करने में अग्रणीय है। जैसा की सर्वविदित ही है की निरंकारी जगत में मानव एकता दिवस का दिन युग प्रवर्तक बाबा गुरु बच्चन सिंह की प्रेरणा दाई सिखलाईयों को समर्पित है इसके साथ ही सेवा की पूंछ पूर्ण समर्पित गुरु भक्त चाचा प्रताप सिंह एवं अन्य महान बलिदानी किस दिन स्मरण किया जाता है मानव एकता दिवस के अवसर पर समूचे देश के विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रम के साथ विशाल रूप में रक्तदान शिविरों की श्रखलाओं का आरंभ हो जाता है जो वर्ष भर पर चलता है। मीडिया सहयोगी लादूलाल ने बताया कि मानव एकता दिवस पर जिलेभर सभी शाखाओं में सत्संग का आयोजन किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab