भीलवाड़ा। भीलवाड़ा विधायक अवस्थी का जन्मदिन दिव्यांगों व जीवदया को रहा समर्पित भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण तरीके से दिव्यांग व जीवों की सेवा कर धूमधाम से मनाया। विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अवस्थी सबसे पहले आरके कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचे जहाँ भगवान आदिनाथ प्रभु के चरणों मे नमन कर वहाँ उपस्थित जैन बंधुओ से अभिनंदन स्वीकार करते हुए आशीर्वाद लिया तत्पश्चात वहाँ से उपनगर सांगानेर सिंदरी बालाजी गौशाला पहुँचकर गौ माता की पूजा अर्चना कर उनको गुड़ व लापसी खिलाई। इसके बाद विधायक अवस्थी दुदाधारी गोपाल मंदिर, पंचमुखी दरबार, बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ, श्वेतांबर जैन मंदिर पेच एरिया, बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर, संकटमोचक हनुमान मंदिर, सिंधुनगर स्थित गुरुद्वारा व झूलेलाल मंदिर पहुँच मत्था टेका ओर प्रभु से सभी की मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद लिया गया उक्त सभी स्थानों पर समाज के सभी वर्गों द्वारा जोरदार ढंग से जनसेवक अवस्थी का स्वागत किया गया। सांसद सुभाषचंद्र बहेड़िया के सानिध्य में जैन संस्कार मंच द्वारा शीतल स्वाध्याय भवन पर विधायक अवस्थी के हाथ से सभी सत्तर वार्डो में जीवों के पानी हेतु पानी की पो का वितरण किया गया। धर्मस्थलो पर आशीर्वाद लेने के बाद विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी नगरपरिषद सभागार पहुँचने पर कार्यकर्ताओं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा ठोल नगाड़ो के साथ स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। सभागार में जिलेभर से आये भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी ओर मोमेंटो,तलवार आदि भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। दिव्यांग जीवदया समर्पित दिवस कार्यक्रम अवसर पर विधायक अवस्थी के साथ सभापति राकेश पाठक उपस्थित रहे। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम पश्चयात विधायक निधी से स्वीकृत 105 दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया व विधायक निधी से एमजीएच चिकित्सालय को 15 लाख की लागत की एक एम्बुलेंस पीएमओ अरुण गोड़ को चाबी सौपकर प्रदान की गई।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab