भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर की स्टूडेंट के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या की घटना के विरोध में महानगरी द्वारा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। महानगर मंत्री अरुण सिंह मायापुर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना दिल्ली में हुई निर्भय घटना की याद दिलाती है रेजिडेंट डॉक्टर के साथ घटना घटित होने के इतने दिन बाद भी अपराधियों को सजा न होना एवं सभी अपराधी गिरफ्तार न होना कहीं ना कहीं राज्य सरकार की नाकामयाबी एवं सरकार की शरण को प्रदर्शित करता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घटना का पुरजोर विरोध करती है एवं ममता सरकार को सावधान करती है कि वह अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन ले अन्यथा उसे उखाड़ फेंकने का कार्य विद्यार्थी परिषद करेगी। महानगर से मंत्री पूजा शर्मा ने बताया कि बहनों पर अत्याचार के खिलाफ सदैव अग्रिम पंक्ति पर खड़े रहने वाला संगठन विद्यार्थीपरिषद रहा है। उक्त घटना में सरकार का रवैया संदेहास्पद है। जो की लोकतंत्र की हत्या है। हमारा राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि उन्हें जल्द से जल्द घटना पर चिंता करनी चाहिए एवं जांच केंद्र द्वारा की जानी चाहिए।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab