रायला ( लकी शर्मा)
रायला थाना क्षेत्र के लांबिया कला के नजदीक हड्डी फेक्ट्री की पुलिया के पास बने नए तालाब में शुक्रवार को सुबह रायला पुलिस को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना मिली है। रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार की सुबह लांबिया कला के सरपंच परमेश्वर पारीक ने दुरभाष पर सूचना देते हुए कहा कि तालाब में एक महिला की सड़ी गली लाश पानी मे ऊपर तेर रही है। पुलिस ने भी उच्चअधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलने पर शाहपुरा एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा CO रमेश तिवारी भी मौके पर पहुचे है वही उच्च अधिकारी के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची हालांकि मृतक महिला के हाथ पर रमजान लिखा हुआ है हालांकि अभी तक म्रतक महिला की किसी प्रकार कोई शिनाख्त नही हो पाई है महिला का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab