राजकुमार मेलाना प्रदेश संयुक्त सचिव, संजीव चिरानिया व रामकिशोर काबरा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत की बैठक में चित्तौड़गढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भीलवाड़ा की सभी चार इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले 15,16 और 17 सितंबर को इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर के बारे में गिरीश अग्रवाल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि एमएसएमई के ग्रोथ के लिए हर वर्ष फेयर आयोजित किया जाता है। इस बार यह फेयर भीलवाड़ा में आयोजित हो रहा है। मेले के ब्रोशर का विमोचन कपड़ा उद्योग मंत्री पियूष गोयल द्वारा किया गया है। फेयर हेतु लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, कोयल एवम माइनिंग मंत्री प्रहलाद जोशी, खेल व युवा मामलो के कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, कृषि मंत्री कैलाश चौधरी, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, कपड़ा राज्य मंत्री दर्शाना जरदोश आदि से मिलकर मेले का आमंत्रण दिया गया है। प्रांत बैठक में बोलते हुए अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र ने कहा की हम लघु उद्योग के लिए अनुकूल एवम संगठित वातावरण तैयार कर रोजगार एवम पूंजी का सृजन कर रहे है, जिससे देश के व्यक्ति का जीवन सुखी एवम समृद्ध हो। इस हेतु नवाचार पर भी विशेष ध्यान दे रहे है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने कहा संगठन मजबूत होगा तो उद्योग मजबूत होंगे। राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लघु उद्योग भारती की भूमिका पर जानकारी दी। प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने नवीन दायित्व की घोषणा की। इनको मिला दायित्व प्रांतीय बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा की गई है। जिसमे राजकुमार मेलाना प्रदेश संयुक्त सचिव, संजीव चिरानिया एवम रामकिशोर काबरा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अजय मूंदड़ा प्रांत संयुक्त सचिव, महिला इकाई की विमला मुनोत एवम चंदा मूंदड़ा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया। फेयर के बेस टेक्सटाइल,यार्न, गारमेंट एवम माइनिंग की 70 प्रतिशत स्टाल बुक हो चुकी है। बैठक में ये रहे उपस्थित प्रांत बैठक में भीलवाड़ा इकाई के महेश हुरकट, शंभू प्रसाद काबरा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हरगोविंद सोनी, सत्यनारायण झंवर, अजय अग्रवाल, ग्रोथ सेंटर इकाई के रामप्रकाश काबरा, राजकुमार मेहता, ओमप्रकाश जागेटिया, बिजोलिया इकाई के अभिषेक शर्मा, महिला इकाई की पल्लवी लड्ढा, नीता बंसल, स्नेहलता मेलाना उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab