गुरला बद्री लाल माली ** *12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आज होगा धरना प्रदर्शन*
गुरला:-भीलवाड़ा/रायला 29 अप्रेल। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में 12 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर भीलवाड़ा माली समाज नेशनल हाईवे स्थित लाम्बिया टोल नाके के नजदीक दिनांक 30 अप्रेल, रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि राजस्थान में माली समाज द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर भरतपुर जिले के अरोदा गांव में नेशनल हाईवे पर दिये जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में भीलवाड़ा माली समाज भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से सरकार को अवगत करायेगा। धरना प्रदर्शन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर विभिन्न कमेटियां गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई। साथ ही समाज के अग्रणी नेता व महासभा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली व जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, युवा महासभा के जिला महामंत्री जीवराज माली, तहसील अध्यक्ष हरदेव माली, तहसील महामंत्री देबीलाल माली, जिला मंत्री देबीलाल दीवड़ा, सहित समाज के गणमान्य लोगों ने हाईवे स्थित धरना स्थल का जायजा लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। माली सैनी युवा महासभा के जिला मंत्री जीव राज माली (रायला) ने बताया कि माली समाज द्वारा नेशनल हाईवे स्थित टोल नाके के नजदीक लाम्बिया भैरूजी स्थिम मेला ग्राउण्ड में शांति पूर्वक एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें रायला सहित आस-पास के कस्बों व समस्त भीलवाड़ा जिले के तकरिबन कई सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। प्रदेशभर में चलाये जा रहे आरक्षण आंदोलन को लेकर सरकार समाज की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। आजादी के 75 साल बाद भी माली समाज राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab