हर उम्र के बच्चों के साथ - साथ उनकी माताएं भी अपनी प्रतिभाओ को निखार सकती भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के गंगापुर स्थित सोमिला इंटरनेशनल स्कूल में हर छात्रों में प्रतिभा विकास के लिए 10 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही समर कैंप में हर उम्र के बच्चों के साथ - साथ उनकी माताएं भी अपनी प्रतिभाओ को निखार सकती हैं। समर कैंप की अवधि सुबह छात्रो के लिए 8 बजे से 11.00 व माताओ के लिए 1.30 से 3.30 बजे तक रखी जाएगी। इस 17 दिवसीय समर कैंप में खेल गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल की गयी हैं जैसे स्विमिंग, कराटे, डांस, स्केटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, कुकिंग ध्बेकरी, हॉर्स राइडिंग तथा आर्चरी शामिल है। इस कैंप की शुरुवात 15 मई से होगी और ये कैंप 31 मई तक चलेगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई है। समर कैम्प गर्मी की छुट्टियों को उपयोगी और रोचक ढंग से इश्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका है जब बच्चे स्कूल के नियमित पाठ्यक्रम से अलग जीवन के लिए महत्वपूर्ण कौशल एक मनोरंजक तरीके से सिखाते हैं। गंगापुर तथा उसके आस पास के क्षेत्रो के बच्चों तथा महिलाओं के लिए यह समर कैम्प इन् गर्मीयों को यादगार बनाने का एक बेहतरीन मौका है। समर कैम्प में हिस्सा लेने के इच्छुक रजिस्ट्रशन के लिए 9982561115/ 9587011415 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab