शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा के निर्देशानुसार शनिवार तालुका हाजा शाहपुरा में 2 बेंचों का गठन कर लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एन0आईए0 एक्ट प्रकरण एंव बैंक, बिजली विभाग के प्री-लिटीगेशन के प्रकरणो के साथ राजस्व के प्रकरणो का निस्तारण किया गया। बेंच प्रथम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता में ए डी जे कोर्ट, ए सी जे एम कोर्ट तथा जे एम कोर्ट शाहपुरा के कुल 108 लंबित एंव 43 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया एंव 1 करोड़ 52 लाख के अवार्ड पारित किए। बेंच द्वितीय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में तथा एस डी एम शाहपुरा पुनीत कुमार गेलड़ा की सदस्यता में बेंच का गठन किया गया। जिसमें एस डी ओ कोर्ट शाहपुरा, तहसील शाहपुरा तथा एस डी ओ कोर्ट फूलियाकलां व तहसील फूलियाकलां के लंबित व प्रिलिटिगेशन राजस्व प्रकरणो का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण के अतिरिक्त अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, लोकअदालत सदस्य अक्षयराज रैबारी, अधिवक्ता दुर्गालाल राजोरा, त्रिलोक चंद नौलखा, अनिल शर्मा, नमन ओझा, आशीष पालीवाल, अंकित शर्मा, योगेंद्र सिंह भाटी, के सी सुवालका, सोहैल खान, ए. वी.वी.एन. एल से सहायक अभियंता पुनीत कुमार, अतुल अग्रवाल, एस.बी.आई बेंक मैनेजर विक्रम कुमार मीणा, पी एन बी से राजेश देवनानी बी ओ बी से नवीन राठौर आदि उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab