भारत विकास परिषद शाखा माँडल एवं GBH जनरल एवं कैंसर हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण माँडल में सम्पन्न हुआ, जिसमें bp ,शुगर, पाईल्स, पिस्टुला,फिशर, नाक कान गला, एवं हड्डी रोग से सम्बंधित रोगों के निदान हेतु संबंधित चिकित्सकों ने रोगियों 151 की जांच करके उपचार हेतु सुझाव दिए । कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रभारी महावीर सोनी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी विजय माहेश्वरी द्वारा युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा, सचिव कृष्ण गोपाल सेन, कोषाध्यक्ष कमलेश बिड़ला, सरंक्षक घनश्याम मांणम्या, शंकर लाल बलाई एवं जगदीश बैरवा,पवन मंडोवरा, विनोद सोनी, कृष्ण गोपाल ईनाणी, हरिओम स्वर्णकार, बालमुकुंद सुखवाल, बलवीर सिंह सुखवाल, सुरेंद्र प्रताप सुवालका, सुनील टेलर, आशीष रुणवाल, राजकुमार सेन, रमेश बलाई, अशोक सोनी,आनन्दी लाल चौधरी, रमेशचन्द्र लढ़ा, वेद प्रकाश तिवाड़ी, परेश तिवाड़ी उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab