भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लॉ कॉलेज इकाई ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 132वें जन्म दिवस पर रेल्वे स्टेशन पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाई। कार्यक्रम के संयोजक इकाई अध्यक्ष सावन दिया ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब द्वारा दिये शिक्षा के प्रति उनके विचारों को सभी के समक्ष रखा कि समाज मंे शिक्षा ही समानता ला सकती है। जब मनुष्य शिक्षित हो जाता है तब उसमें विवेक-सोच की शक्ति पैदा हो जाती है व कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाआंे को सम्बोधित करते हुये कहा कि विचारांे को पढ़कर बदलाव नहीं आता, विचारांे पर चलकर ही बदलाव आता है। इस दौरान अभाविप के प्रान्त सहमंत्री रौनक हिंगड़, महानगर मंत्री माया पूर्बिया, पूर्व महानगर मंत्री रोहित सिंह राणावत, लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ पाराशर, छात्रसंघ महासचिव नेहा चनाल, इकाई सचिव नरेन्द्र नाथ योगी, एमएलवी छात्रसंघ अध्यक्ष धवल कुमार शर्मा, एसएमएम छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित्रा पूर्बिया, छात्रसंघ सचिव रीना गुर्जर, हर्षिता शर्मा, छात्रनेता शुभम शर्मा, यशवंत चन्देला, आशीष शर्मा, नमन जैन, युवराज सिंह, सूर्यप्रकाश शर्मा, राहुल धोबी, अंकित निगम, शिवराज खटीक, विजय खोईवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab