जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने हरि झंडी दिखा किया रवाना।
भीलवाड़ा 17 अगस्त - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज मोबाईल वेन के माध्यम से सचल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगो को विभिन्न कानुनो की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने मोबाईल वेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, बार अध्यक्ष , अधिवक्तागण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे । राजपाल सिंह , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा ने बताया की राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 01 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक जिले में मोबाईल वेन द्वारा भीलवाडा न्याय क्षैत्र एवं तालुका के विभिन्न गांवो मे सचल विधिक साक्षरता श्वििरों के माध्यम से आमजन का जागरूक किया जा रहा हैं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023, बाल विवाह प्रतिषेध अभियान व प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जा रही हैं । इस क्रम में आज शहर के विभिन्न चैराहो , हरणी गांव पर मोबाईल वेन टीम में पीएलवी रामनिवास खटीक एवं राहुल भांबी , जनार्दन उपाध्याय द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न कानूनों की जानकरी दी जा रही है । राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे वाले , बाल विवाह ना करने व प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी वाले पेम्पलेट्स भी वितरीत किए एवं लोक अदालत में प्रकरणों को राजीनामे से निपटानें के फायदे बताये गये ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab