विमोचन के पश्चात शहर के प्रमुख चौराहों पर वितरित किए गए स्टीकर, आईड्रॉप वितरण की।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा में बढ़ते आई फ्लू के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को जैन युवा सेवा संस्थान व राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जारी आई फ्लू की रोकथाम की जानकारी देने वाले स्टीकर का विमोचन महात्मा गांधी चिकित्सालय में पीएमओ अरुण गौड़ ने किया। पीएमओ अरुण गौड़ ने कहा कि आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है। जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता। जनजागरूकता के बिना अंकुश लगाना संभव नहीं परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष बंब व संस्थान के अध्यक्ष धर्मीचंद बाफना ने कहा कि जनजागरूकता के बिना आई फ्लू पर पूर्ण अंकुश लगाना संभव नहीं है। ये स्टीकर सभी सार्वजनिक स्थानों शिक्षण संस्थाओं पर भी लगाए जाएंगे ताकि अधिकाधिक जागरूकता बढ़ सके। जिला महामंत्री पियूष खमेसरा ने बताया कि विमोचन के पश्चात शहर के प्रमुख चौराहों पर स्टीकर वितरित किए गए व आई फ्लू से पीड़ित लोगों के दवाई डाली गई व आईड्रॉप वितरण की गई। ये रहे उपस्थित इस दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के जिला संयोजक लक्की ब्यावट, शहर अध्यक्ष रितेश गुर्जर, संस्थान के महामंत्री पीयूष खमेसरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, उपाध्यक्ष अर्पित नंदावत, सहमंत्री टीकमचंद खारीवाल, प्रमोद सिंघवी, सुनील आंचलिया, अनुज संचेती, मनीष चोरडिया, वैभव बोहरा, पिंटू बिलवाडिया, कमल कोठारी, जीतू डांगी, हर्ष महता, अभिषेक तातेड, आशीष बिलवाड़िया, संदीप लोढ़ा आदि उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab