जिला कलक्टर टीना डाबी एवं ब्रांड एम्बेसेडर रुमादेवी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
बाड़मेर/ग्रेट राजस्थान(योगेश पुरी)।बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को झंडा लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की विधिवत शुरूआत की गई। इस दौरान एनसीसी कैडेटस की ओर से साइकिल रैली निकाली गई।
जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर टीना डाबी को ब्रांड एम्बेसेडर रुमादेवी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ ने झंडा लगाया। जिला कलक्टर ने सशस्त्र झंडा दिवस पर सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी एवं ब्रांड एम्बेसेडर रुमादेवी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में शामिल एनसीसी कैडेटस ने आमजन से सशस्त्र सेना दिवस के स्टीकर लेकर अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर युद्ध में शहीद सैनिकों, निःशक्त सैनिकों, सेवानिवृत सैनिकों तथा वीरांगनाओं के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्रित करने के लिए आव्हान किया जाता है। इससे युद्धवीरों एवं उनके परिवारों की कल्याणकारी योजनाओं के जरिए मदद की जाती है। उन्होंने इस पावन दिवस के अवसर पर सैन्य परिवारों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों में भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस के स्टिकर्स भिजवाए गए है। उनकी बिक्री के लिए किसी प्रकार की दर निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने सबसे अनुरोध किया कि वे अपने अधीनस्थ एवं आम नागरिकों को स्टीकर्स लगाकर अधिकाधिक सहयोग राशि प्राप्त कर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर के नाम चैक या डीडी के जरिए जमा करवा सकते है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab