भीलवाड़ा 02 अगस्त - अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( जिला एवं सेशन न्याायाधीश) अजय शर्मा एवं राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाडा ने शक्ति सदन ( स्वधारगृह ) रामनगर , भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । अजय शर्मा , जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने राजेन्द्र शर्मा , संचालक से महिला गृह में आने वाली प्रताडीत अनाथ विधवा एवं आवास रहित पीडित महिलाओ के लिए उपलब्ध सुविधाओं , स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं , पुलिस सुरक्षा, कानुनी सलाह व अन्य की विस्तृत जानकारी ली गई । केन्द्र पर पाई गई अव्यवस्थाओं के सबंध में संचालक राजेन्द्र शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab