तिलक नगर क्षेत्रिय माहेष्वरी सभा के सहयोग से हुआ 151 युनिट रक्त संगहित, 15 दंपतियों सहित 30 महिलाओं की रही भागीदारी।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से, दक्षिणी राजस्थान, जिला एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा सेवा कार्यों से ओतप्रोत महेश नवमी महोत्सव के तहत 9 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें से पहला रक्तदान शिविर तिलक नगर क्षेत्रिय माहेष्वरी सभा द्वारा सांवरिया रिर्सोट में सुबह 9.00 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 4.00 बजे तक जारी रहा। शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान करने के प्रति उत्साह दिखाया। साथ ही 15 दंपतियों द्वारा एक साथ शिविर में रक्तदान करने पर उनका उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष उपहार दिया गया। शिविर में 30 महिलाओं की भागीदारी से 151 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। मीडीया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव पर आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर तिलक नगर क्षेत्रिय माहेष्वरी सभा के सानिध्य में तथा नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, मुख्य प्रभारी तरुण सोमानी, राकेश काबरा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इन्होने किया शुभारम्भ प्रभारी तरूण सोमानी व राकेश काबरा ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, सीपी नामधरानी, रमेश राठी, प्रदीप लढ़ा, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, अतुल राठी, लोकेश आगाल, अभिजीत सारडा, गोपाल नरानीवाल, प्रमोद डाड, आशीष बाल्दी, प्रदीप पलोड़ द्वारा भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। सह संयोजक व युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप पलोड़ ने बताया कि समाजसेवी राधा किशन सोमानी, मांडलगढ़ प्रधान जितेन्द्र मुन्द्रड़ा, महेश जाजू, राजेंद्र समदानी, रामनिवास समदानी, दिनेश हेडा ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इनका रहा सहयोग सह संयोजक कृष्ण गोपाल राठी ने बताया कि शिविर में क्षेत्रिय सभा अध्यक्ष राजेंद्र जागेटिया, मंत्री राजेंद्र पोरवाल, जगदीश काष्ट, मुकेश चेचाणी, अनुप सोमानी, सुशील बसेर, मुरली मनोहर काकाणी, नवीन झंवर, लाकेश नामधरानी, अनिल सोमानी, राहुल पोरवाल, कमलेश दरगड़, जगदीश सोनी, श्रवण मूंदड़ा, ध्रर्मेद्र बसेर, ओमप्रकाश काबरा, बीके तापडिया, दिनेश तोषनीवाल, मनोज बांगड़, द्वारका प्रसाद अजमेरा, सुनील सोमानी, प्रीतम बाहेती, साधना बाहेती, सरोज पोरवाल, अंतिमा बसेर, उषा नकलक, अनिता सोमानी, सपना नकलक, सुनिता झंवर, शालिनी सोमानी, रूपल झंवर का सहयोग रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab