रायला से लकी शर्मा की रिपोर्ट रायला रेलवे फाटक के पास दो मंजिला निर्माणाधीन ईमारत धमाके की आवाज के साथ नीचे गिर पड़ी थी, मकान गिरने की आवाज इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोग भयभीत हो गए वहीं आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो निर्माणाधीन 2 मंजिला इमारत नीचे गिरी पड़ी थी सैकड़ो की तादात में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर मौजूद लोगों ने रायला थाना पुलिस को इमारत गिरने की सूचना दी।रायला थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर रायला सरपंच गीता देवी जाट रायला पटवारी लक्ष्मी नारायण रेगर भी मौके पर पहुँचे। निर्माणाधीन ध्वस्त मकान मालिक माधव सिंह पिता प्रभु सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को तेज बरसात के कारण मेरे मकान के पास 5 से 6 बार बहुत तेज बिजली गिरने का अंदेशा बना होने के कारण मंगलवार को मकान का काम भी बंद करवा रखा था। गनीमत रहा कि मकान का कार्य बंद होने से बड़ा हादसा होने से टल गया । सरपंच गीता देवी जाट ने कहा की मलबे को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई सरपंच पति जगदीश प्रसाद जाट ने कहा कि मलबे को जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जाएगा
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab