15 अगस्त को मुक्ति पर्व निरंकारी श्रद्धालु करेंगे रक्तदान।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संत निरंकारी मंडल भीलवाड़ा द्वारा रविवार को प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक हरनी महादेव स्थित पुलिस सघन वन में प्रजातियां 125 से अधिक सेवादल, तथा चैरिटेबल सदस्यों द्वारा 20 से अधिक प्रजातियां के 250 पौधे लगाए गए तथा समय-समय पर पौधों की देखभाल के लिए संकल्प लिया। स्थानीय जॉन के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह ने बताया कि इन कल्याणकारी गतिविधियों में प्रायः मेगा वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण परियोजनाएँ, पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता अभियान इत्यादि सम्मिलित है। मानवता को समर्पित निरंकारी मिशन की यह सभी सेवाएं सतगुरु माता जी के निर्देशन में निरंतर क्रमवार रूप में भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जारी है। समाज कल्याण के इसी भाव से प्रेरित होकर अगस्त, 2021 के माह में, सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से, संत निरंकारी मिशन ने पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य पर ‘वननेस वन’ नामक एक मेगा परियोजना का आरम्भ किया। इस परियोजना का लक्ष्य ‘वृक्षों के समूह’ का रोपण करना एवं इनकी देखभाल करना था। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 317 स्थानों पर 1.30 लाख पौधों का रोपण किया गया। संत निरंकारी मण्डल के सचिव परम् आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि ‘वननेस वन’ परियोजना का दूसरा चरण सन् 2022 में भी क्रियान्वित है जिसके अंतर्गत स्थानों की संख्या 317 से बढ़कर 403 हुई और वृक्षों की संख्या बढ़कर 1.65 लाख पहुंची। वननेस वन’ परियोजना के तीसरे चरण की सेवाएं आरंभ स्थानीय मीडिया प्रभारी लादू लाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जारी इस श्रृंखला के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन, सतगुरु माता एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से ‘वननेस वन’ परियोजना के तीसरे चरण की सेवाएं आरंभ की गई जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा सहित संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 500 से भी अधिक स्थानों पर दिनांक 13 अगस्त, 2023, दिन रविवार को ‘मेगा वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी रवि जाजू, कांतिभाई जैन, योग प्रशिक्षक दयाशंकर, जोनल इंचार्ज जगपाल सिंह,रमेश कुमार मेहरा, गोपाल लाल कटारिया, आदि ने पौधारोपण की शुरुआत कर इस पुनीत कार्य के लिए निरंकारी मंडल की भूरी भूरी प्रशंसा की 15 अगस्त को मुक्ति पर्व निरंकारी श्रद्धालु करेंगे रक्तदान सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से 15 अगस्त मंगलवार को मुक्ति पर्व पर भीलवाड़ा जिले सभी ब्रांचो के श्रद्धालु भक्त प्रातः 9:00 बजे से आरजिया चौराहा स्थित नए निरंकारी सत्संग भवन पर मानव कल्याण हेतु रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सद्गुरु माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab