भीलवाड़ा ,गुरला (बद्री लाल माली)
गुरला:- माली समाज के गणमान्य लोगों की एक आवश्यक बैठक महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि मण्डी परिसर में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल माली ने बताया कि इस बैठक में 8 माह पूर्व बांगड हाॅस्पीटल में इलाज के दौरान डाॅक्टरों की लापरवाही से मोड़ का निम्बाहेड़ा निवासी रामलाल माली की मृत्यु हो गई थी। जिससे समाज में रोष व्याप्त होने से सैकड़ों लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शनकर इलाज में लापरवाही का डाॅक्टरों पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गये थे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व हाॅस्पीटल मैनेजमेंट तथा समाज के मौतबीरों की आपसी समझोते से धरने को हटा लिया गया था व समझोते के अनुसार आपस में कोई भी पार्टी किसी तरह की कार्यवाही नहीं करने का समझोता किया था। बावजूद इसके 2-3 दिन पहले सुभाषनगर थाना पुलिस से हरिपुरा निवासी मनोहर माली को 8 माह पूर्व बांगड अस्पताल के तोड़फोड मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था और अन्य को फरार घोषित कर तलाश होना बताया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर माली समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है। बैठक में माली समाज ने बांगड हाॅस्पीटल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर हाॅस्पीटल का बहिष्कार किया गया और समाज के लोगों से अपील की कि बांगड हाॅस्पीटल में कोई भी समाज का व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में इलाज नहीं करायेगा। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि माली समाज के लोगों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में दर्ज मामले में अब ओर कोई गिरफ्तारी या कार्रवाही की गई तो माली समाज को मजबूरन प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शनकर करना पड़ेगा।
इस बैठक में महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, धनराज माली, गोपाल सरिवाल, पुषालाल माली, मथुरालाल माली, श्यामलाल माली, शंभुप्रसाद बुलिवाल, किशन माली, नानूराम माली, गोपाल लाल सरिवाल, रमेश माली, प्रभुलाल माली, कैलाश माली, मीठुलाल माली, सम्पत माली सहित सैकड़ों माली समाज के लोग उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab