भीलवाड़ा, । सुखवाल समाज के आराध्य देव भगवान श्रृंग ऋषि का जन्मोत्सव इस बार समाज के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। 28 जून से 3 जुलाई तक छ: दिन तक चले इस महोत्सव में शुरू के तीन दिन तक युवा प्रकोष्ठ की ओर से बालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,युवाध्यक्ष सी पी जोशी ने बताया कि रोजाना शाम को दूधिया रोशनी में रोमांचक मुकाबले हुए,जिसमे जिले भर से समाज की तेरह टीमों ने भाग लिया, बेहद ही रोमांचक मैच में फाइनल में आपलियास टीम विजेता व ब्राह्मणों की सरेरी उपविजेता रही।महोत्सव समिति के अध्यक्ष नारायण लाल व्यास ने बताया कि सभी संगठनों ने इस बार भी सामूहिक रूप से मिलकर जन्मोत्सव को एक साथ मनाने का निर्णय लिया। 1 जुलाई को महिला मंडल की ओर से लहरिया प्रतियोगिता के साथ साथ वैदिक प्रश्नावली का आयोजन किया गया।प्रभारी सोनल ओझा के अनुसार प्रतियोगिता में महिलाओं में अनिता व्यास व लड़कियों में करिश्मा उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें पारितोषिक व क्राउन भेट किया गया। 2 जुलाई को सुबह ही सिखवाल एकता मंच संस्थान ने मुखर्जी उद्यान में औषधीय पौधे लगाकर पौधारोपण किया। संस्थान अध्यक्ष नानूराम शर्मा ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पर 'एक व्यक्ति - एक पेड़' व पर्यावरण संरक्षक की और बढ़ाएं कदम अभियान के तहत इस पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बाद में आजाद नगर संस्थान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष सुरेश उपाध्याय ने बताया कि संस्था अब तक 23 बार रक्तदान करवा चुकी है और इस बार भी महात्मा गांधी अस्पताल की टीम के सहयोग से युवाओं ने जोशीले अंदाज में कुल 103 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान में कितने ही रक्तवीरो ने जोड़े से रक्तदान किया। महिलाएं भी इसमे पीछे नही रही। शाम को सिखवाल भवन संजय कॉलोनी में महिला मंडल ने भजन कीर्तन कर ऋषिराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन किया। रात को मालोला चौराहे पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। वात्सल्य सेवा संस्थान अध्यक्ष मोहन लाल पांड्या व माँ शांता श्रृंग संस्थान अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के अनुसार चोराहै पर समाजजनो द्वारा इस बार दीपोत्सव में 1008 दीप जलाए गए। आयोजन स्थल पर संगीतमय सुंदर कांड में तो समाज के लोगो व महिलाओं ने पाठ व भजनों का जमकर आनंद लिया। मीडिया प्रभारी लोकेश तिवारी ने बताया कि 3 तारीख को सुबह युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में चारभुजा नाथ मंदिर सुभाष नगर से भगवा वाहन रैली प्रारम्भ हुई। रैली में क्या महिलाएं ,क्या बुढ़े सभी ने सिर पर भगवा साफे बांध रखे थे। रैली का जगह जगह समाज के लोगो ने पुष्पवर्षा कर व ठंडाई, शर्बत,आइसक्रीम आदि खिलाकर स्वागत किया गया। रैली संयोजक राजेन्द्र शर्मा व सागर पांडे के अनुसार रैली परशुराम सर्किल, रेलवे स्टेशन चौराहा, सूचना केंद्र, कोतवाली सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल ऋष्य श्रृंग संस्थान पहुँची। जन्मोत्सव समिति सचिव प्रह्लाद ओझा ने बताया कि सुबह सभी संस्थानों में ऋषि राज की पूजा कर हवन व यज्ञ किया गया। ऋष्य श्रृंग संस्थान के अध्यक्ष किशन उपाध्याय ने बताया कि संस्थान में महात्मा गांधी चिकित्सालय के अनुभवी नेत्र चिकित्सको द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 150 से ज्यादा नेत्र रोगियों की जांच व उपचार कर उचित सलाह दी गई। दोपहर में समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान मोमेन्टो,प्रशस्ति पत्र, केसरिया दुपट्टा व माला पहनाकर किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में जन्मोत्सव में अंशदान देने वाले समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। शाम को समाज के अधिकांश परिवारों ने सामूहिक महाप्रसाद में भोजन का भी जमकर आंनद लिया। जन्मोत्सव को लेकर इस बार समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों व महोत्सव समिति सहित समाजजनो मे कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिला।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab