राज्यास जीएसएस अध्यक्ष हेमराज गुर्जर ने पदभार ग्रहण किया।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां उपखंड क्षेत्र के राज्यास ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव 7 जुलाई को संपन्न हुए जिसमे एक पक्ष के 10 और दूसरे पक्ष के 2 मेंबर जीते अध्यक्ष पद के चुनाव में आमली कालू सिंह निवासी हेमराज गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए जिसको लेकर शनिवार को पदभार ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमे अध्यक्ष हेमराज गुर्जर ने पदभार ग्रहण किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवर खां कायमखानी,विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप गुर्जर की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।सभी अतिथियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष गुर्जर को साफा,माला पहनाकर तिलक लगाकर नागरिक अभिनंदन किया।समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष गुर्जर ने कहा की सहकारी योजनाओं को धरातल पर करेंगे लागू,आम लोगों को मिलेगा फायदा,समाहरोह में पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवर खां कायमखानी,शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप गुर्जर,रोपा सरपंच गणेश आचार्य,कालू गुर्जर,घनश्याम सिंह राणावत,छोटू गुर्जर,लवराज सिंह,लक्ष्मण वैष्णव,रामलाल गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर,रामनाथ गुर्जर,रामस्वरूप गुर्जर,पूर्व सरपंच किशन गोदारा,सांवर लाल गाडरी,राज्यास उप सरपंच सांवर लाल गुर्जर,समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़,पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गुर्जर,काशीपुरा सीआर कालू राम गुर्जर, कनेछन कलां जीएसएस अध्यक्ष छोटू गुर्जर,महावीर गुर्जर,पूर्व विधायक राजकुमार बैरवा,दुर्गा देवी बैरवा,डायरेक्टर नाना लाल जाट,उपाध्यक्ष धनराज दरोगा,इटमारिया सरपंच राजू गाडरी,कायमखानी समाज जिलाध्यक्ष ताज मोहम्मद,महावीर गुर्जर,लाला राम गुर्जर,अमित कुमार पारीक,महावीर प्रसाद हेडा,भेरू लाल गाडरी,सहकारी समिति अध्यक्ष गजराज गुर्जर,लक्ष्मण खारोल सहित सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद रहे
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab