14 ब्लॉकों से नामित 85 सरकारी स्कूलों के के 170 विद्यार्थियों ने लिया भाग भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत को 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन 05 से 13 मई 2023 के दौरान किया जा रहा है। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर होगी, उसके बाद जिला स्तर, राज्य स्तर और जोनल स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा, अंत में राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा। 85 सरकारी स्कूलों के 170 विद्यार्थियों ने लिया भाग अग्रणी जिला प्रबन्धक सोराज मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन सहाड़ा, सुवाणा, आसींद एवं शाहपुरा केन्द्रों पर किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी 14 ब्लॉकों से नामित 85 सरकारी स्कूलों के आठवी से दसवीं कक्षा के 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी ब्लाकों की कुल 14 टीमें जुलाई 2023 में आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी भाग में लेंगी। प्रत्येक ब्लॉक की प्रथम तीन विजेता टीमों को नकद पुरस्कार राशि क्रमश 5 हजार रूपये 4 हजार रूपये 3 हजार रूपये व प्रमाण-पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र दिए गए। ये रहे उपस्थित प्रश्नोत्तरी में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, राजा राम बैरवा, अनुप्रिया, भवानी गुर्जर, महादेव प्रसाद मीणा, जयेश वैष्णव व भगवानाराम बाजिया, आर-सेटी सुवाणा के निदेशक रवि टेलर, जिले के वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के प्रतिनिधि, कृतेश कुमार, गायत्री शर्मा, रुकसाना बानु, भागचंद धाकड़, उंकार गुर्जर एवं नामित 85 विद्यालयों के शिक्षक/अभिभावक भी उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab