रायला थाना कांस्टेबल रविन्द्र कुमार बैलेट नंबर 1811 थाने से 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजकर57 मिंट पर रायला थाने से मोटरसाइकिल लेकर लाम्बिया की रोड पर निकला है जो समय रहते नही आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस थाना स्टाफ ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा की 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजकर 57 मिंट पर 1 मोटरसाइकिल RJ06 KS 2282 लेकर निकला है कांस्टेबल ने नीले रंग का ट्रैक सूट पहन रखा है साथ ही सिर पर टोपी लगा रखी है। पुलिस जांच में पता लगा कि लाम्बिया टोल के पास पेट्रोल पंप से 520 रु का पेट्रोल भरवाकर आगे निकला है।।रायला पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी को कांस्टेबल के बारे में जानकारी हो तो रायला पुलिस के इस नंबर 9530415408 पर सूचित करें
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab