ईरास (मुकेश चौधरी) रामपुरिया गांव के श्मशान घाट की सरकारी भूमि पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण किया जा रहा था। जिस पर बुधवार को प्रशासन ने सुध लेकर आसींद के तहसीलदार के आदेशानुसार लक्ष्मी लाल शर्मा नायब तहसीलदार, भू अभियोजन निरीक्षण पुष्पेंद्र टेलर, व पटवारी भागीरथ चौधरी ने मौके पर पहुच अतिक्रमण हुई जगह का मौका मुआवना करते हुए अतिक्रमण करने वाले प्रताप मोहन पिता उकार रेगर, .जगदीश रामदेव पिता नारू रेगर, सावर पिता लादू रेगर, कन्हैया लाल पिता नानू रेगर को नोटिस भी जारी किया है जिस पर सुनवाई 22 नवम्बर को होनी है। आप को बता दे की सभी ग्राम वासियों ने मिलकर आने वाली विधानसभा के चुनाव का भी बहिष्कार करने की बात कही, मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, मोके पर मौजूद ग्रामवासी सांवरमल कुमावत ओम प्रकाश कुमावत राधेश्याम कुमावत महेंद्र जाट बजरंग कुमावत सहित सभी ग्राम वासियों को आस्वस्त किया गया की 25 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व पर सभी मतदान अवश्य करे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab