भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं: रजनीश वर्मा नर सेवा ही नारायण सेवा है। जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं, जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं वे सच्चे मानव होते हंै। यह बात एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर फूड पैकेट वितरित करने के दोरान कही। इससे पुर्व भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर जवाहर फाउंडेशन, पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं लायंस क्लब रूबी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आजाद नगर कुंभा सर्किल क्षेत्र की बस्तियों में 250 फूड पैकेट वितरित किये गए। कार्यक्रम के प्रभारी एवं एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि पिछले कई महापुरुषों के पावन दिन के अवसर पर संस्था द्वारा निरंतर जरूरतमंद, असहाय, निर्धन, निशक्तजन, दिहाड़ी मजदूर, बच्चे एवं कच्ची बस्तियों में अपने सामाजिक सरोकार के तहत खाद्य सामग्री एवं फूड पैकेट बांटने का कार्यक्रम जारी हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहरी आजीविका मिशन के जिला आयोजन अधिकारी अमृत लाल खटीक मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका, लायंस क्लब रूबी से अध्यक्ष स्वाति सोडाणी, सचिव रेखा अजमेरा, पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह, महिला अध्यक्ष रामावती, महिला उपाध्यक्ष अनुराधा झा, हेमा महात्मा, अनिता सोनी, साधना रंगरेज, मधु शर्मा, सनराइज सिक्योरिटी से जुगल बंजारा, आरएसडब्ल्यूएम के सीएसआर मैनेजर लोकेंद्र पांड्या सहित कई सदस्य मौजूद थे। गौरतलब है कि जवाहर फाउंडेशन के द्वारा भीलवाड़ा शहर के 2 स्थानों में स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के माध्यम से एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराई जा रही है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab