भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
हरि शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय भीलवाड़ा में गुरूवार को अध्ययनरत विद्यार्थियों को विधानसभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई। प्राचार्य कैलाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सान्निध्य में संस्था में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को आगामी 25 नवम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी लोकतंत्र की महत्वपूर्ण एवं मजबूत धुरी है। अतः हरिशेवा के समस्त विद्यार्थी सम्पूर्ण राजस्थान में जहॉ-जहॉ निवासरत है, वे वहां जाकर स्वयं तो मतदान करेगें ही, साथ ही अपने इष्ट मित्रों एवं परिवारजनो को भी इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने हेतु प्रेरित करेगें। शपथ कार्यक्रम में संत मायाराम, संस्थान के समस्त सदस्य, अम्बालाल नानकानी मय स्टॉफ उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab