रात्रि जागरण में गाये भजन, किया दुग्धाभिषेक व हवन, मंदिर के शिखर पर हुई ध्वजा की स्थापना
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) देशभर के सोडाणी परिवार की ओर से अक्षय तृतीया पर हिंगोरिया स्थित सती माता जी के स्थान पर रात्रि जागरण रखा गया। परिवार के वयोवृद्ध बंशीलाल हरकलाल सोडानी ने बताया कि इस मौके पर सोडाणी गोत्र के सभी बंधुओं की ओर से सती माता के यहां प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया । इससे पूर्व मातेश्वरी का दूध से अभिषेक किया गया। सुंदरकांड पाठ रखा गया भजन पेश किए गए और पहली बार छप्पन भोग की झांकी सजाने के साथ ही मंदिर पर ध्वजा स्थापित की गई और महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोडाणी गोत्र के बंधुओं ने भाग लिया और विकास और रखरखाव के लिए हर वर्ष सहयोग का संकल्प लिया। दुर्गेश सोडानी, सतीश सोडानी, अशोक सोडानी, जगदीश सोडानी, कैलाशचंद सोडानी अहमदाबाद, गोकुल लाल सोडानी अहमदाबाद, अनिल सोडानी रतनगढ़, गोविंद प्रसाद सोडानी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab