शाहपुरा@(किशन वैष्णव)पंचायत समिति शाहपुरा की साधारण सभा की पंचायत समिति सभागार में प्रधान माया जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई, विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार शाहपुरा,नायब तहसीलदार फूलिया कलां की उपस्थित में प्रारम्भ हुई।बैठक की शुरआत से पहले नृसिंगपुरा भट्टीकांड में गैंग रैप के बाद कोयला भट्टी में जलाई नाबालिक को मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की।बैठक में
पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर बैठक की अनुपालना का एजेंडा समय पर उपलब्ध नहीं करवाने की बात को लेकर नाराजगी जताते हुए बैठक छोड़कर निकल गए, पंचायत समिति सदस्य शंकर गुर्जर वापिस लेकर आये। सांवर लाल गुर्जर ने कहा मेरे क्षैत्र की पंचायतों में विकास कार्य हेतु फंड नहीं दिया गया। बीलिया के सुरजपुरा ग्राम में व खान का खेडा शिव जी के मन्दिर से सुखदेव जी कुमावत के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतू राशि स्वीकृत करने को कहा।नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर ने कहा पिछली बैठक में बताये गए एक भी कार्य नहीं हुआ। शंकर गुर्जर भोजपुर ने कहा कि मेरे क्षैत्र में पीडब्ल्यूडी का रोड बंद पडा कोई साधन नही निकल सकता है। सांवर लाल गुर्जर ने कहा की हमारे क्षैत्र के बिजली विभाग के आधे कार्य शाहपुरा आरएससीबी से होते है जबकि बिलिंग फूलिया कलां से होती है तो उपभोक्ता परेशान रहता है बिजली विभाग का प्रत्येक कार्य शाहपुरा शिफ्ट किया जाने की मांग की गई।सांवर लाल गुर्जर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया के शिक्षक मुबारिक हुसैन को अन्यत्र लगाया जाए। व आमली कालूसिंह के विद्यालय में 160 के नामांकन पर एक प्रधानाचार्य व एक शिक्षक है,रिक्त पदों पर शिक्षक लगाये जाए। गिरिराज वैष्णव ने कहा कि बिजली विभाग लाईट नहीं देता है ओर लाईट के लिए फोन करने पर मुकदमें दर्ज हो जाते है। इसी तरह चम्बल के पानी की समस्या पर जनप्रतिनिधि अधिकारियों से उलझते रहे। सांवर लाल गुर्जर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कहा तहनाल से समेलिया रोड के दोनों तरफ बबूल से रोड सिंगल हो गया है।इस पर अधिकारी ने कहा एक माह में बबूल हटा दिये जायेंगे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab