सफलता की कहानी
महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान
भीलवाड़ा, 26 अप्रैल। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गाँवों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भावलास में बुधवार को आयोजित महंगाई राहत कैप व प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान भावलास निवासी चार भाई बहनों ने अपनी समस्या उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी के समक्ष रखी। सबसे बड़ी बहन रेखा ने बताया कि उसके माता पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी हैं, दोनो वयस्क बहने स्वयं रोजगार करके परिवार का भरण पोषण कर रही है। इस पर उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोलानिया और बीडीओ संदेश पाराशर ने संबंधित अधिकारियों को चारों भाई बहनों के परिवारों का महंगाई राहत कैंप में पंजीयन के लिए तत्काल कार्यवाही करने को कहा। शिविर में तत्काल पंजीयन किया गया जिससे इस परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के बढ़े हुए लाभ मिल सकेंगे, इसके साथ ही एक भाई और बहिन का पालनहार योजना में पंजीयन करवाया। चारो अनाथ भाई-बहनों का शिविर में तुरंत काम होने से उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत और शिविर के ब्लॉक स्तरीय प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab