एमवाईसीएल 2023 का तेज हवाओ व अंधड़ के बाद भी हुआ फाइनल मैच का मुकाबला, जीत के बाद किया सम्मानित ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है, जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। यह बात माहेश्वरी यूथ क्रिकेट लीग 2023 के समापन के दोरान सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया बतौर मुख्य अतिथि के रूप कही। इससे पुर्व शहर के आरसी व्यास कॉलोनी के मोदी ग्राउंड पर चल रहे माहेश्वरी यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुए माहेश्वरी यूथ क्रिकेट लीग 2023 का समापन रविवार को देर रात को किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन राजकुमार काल्या ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है। काल्या ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्रिकेट की लाइव कमेंट्री और क्लब के संरक्षक रोशन देवपुरा द्वारा की गई। राघव कोठारी ने बताया की फाइनल मैच सोना टाइटंस और एसएन वारियर्स के मध्य हुआ। इसमे पहले खेलते हुआ जिसमें एसएन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर, 7 विकेट पर 40 रन बनाने के पश्चात वर्षा के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। आज मैच में अंपायरिंग अनिल ओझा और प्रेम सिंह हजूरी ने करी। दोनो टीमो के बीच बाटे गए प्रथम 111111 रुपये गोल्डन ट्रॉफी और द्वितीय 55555 रुपये सिल्वर ट्रॉफी के रूप में भेट किया। राकेश शारदा ने बताया कि पुरस्कार केंसर एवेन्यू के कमल कांत सोनी, मनीषा शाह, मिठालाल सिंघवी के द्वारा मैन ऑफ द सीरीज रोनक धूत, बेस्ट बैट्समैन राहुल पोरवाल, बेस्ट बॉलर मनोज लढ़ा, हारने एवं जीतने वाली प्रत्येक टीम को चांदी की प्रेम से पुरस्कृत किया गया। सभी टीमो को चांदी की फ्रेम बिडला बंदु के अजय बिडला द्वारा दी गई। फूड कोर्ट की व्यवस्था श्री चारभुजा फूड कोर्ट इवेंट के अभिषेक जैथलिया द्वारा की गई। इन्होंने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, उद्योगपति लादूराम बांगड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन राजकुमार काल्या, उद्योगपति सुभाष नुवाल, प्रदेश अध्यक्ष माहेश्वरी महासभा राधेश्याम चेचाणी, अखिल भारतीय माहेश्वरी पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सत्यनारायण डाड, सुशील मारोठिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा संगठन सीपी नामधाराणी, प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन प्रदीप लढ़ा, प्रदेश महामंत्री आशीष बाल्दी, पीएमओ डॉ अरुण गॉड, एसई सीवरेज सूर्य प्रकाश संचेती ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इनका रहा विशेष सहयोग माहेश्वरी यूथ क्रिकेट लीग 2023 में मुख्य प्रायोजक केसर एवेन्यू के कमल सोनी, मनीष शाह, यश सिंघवी, कैलाश सोनी और सहयोगकर्ता जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्ष व कैलाश राज राइडर के प्रदीप पलोड़, कामधेनु स्टील के सुमित नाराणीवाल, सीमेंट सुपर किंग्स के आशीष बाल्दी, फ्रेंड्स फाइटर के रवि डाड, एसएन वारियर्स के सचिन काबरा और नितिन काबरा, कमला राइडर्स के गौरव दरक, फोन जोन के अर्पित कोठारी, जीजे राइजिंग स्टार्स के प्रखर नुवाल, दिविशा डेयर डेविल्स के राहुल खटोड़, सोना टाइटंस के हर्षिल नुवाल, पार्षद विजय लढ़ा, संजय लाहोटी, राकेश शारदा, राघव कोठारी, अर्चित तोतला, प्रतीक पटवारी, सौरभ जागेटिया का सहयोग रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab