माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर की छात्राओं ने रैली के माध्यम से दिया जागरूकता संदेश। भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार बाबत् अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जिला सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष अजय शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में रैली के माध्यम से जागरूकता संन्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजपाल सिंह ने छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि इस रैली का उद्ेदश्य आमजन में लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में चल रहे राजीनामा योग्य मुकदमों को आपसी समझाईश से लोक अदालत की भावना से करने हेतु जागरूक कर प्रेरित करना रहा। साथ ही रालसा द्वारा आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा जैसे बडे शादी के सावों पर छोटे मासूम बच्चों की शादियां करवायी जाती है जिसके उन बच्चों को एवं समाज को दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ते है। जिस कारण बच्चों एवं समाज का विकास नहीं हो पाता है। छात्राओं की रैली विद्यालय से रामधाम रोड़, कुम्भा सर्किल रोड़, स्वास्तिक गार्डन, तथा डी-सेक्टर आजाद नगर की रिहायशी कॉलोनी से होकर निकली, रैली में छात्राओं के हाथों में बाल विवाह प्रतिषेध एवं लोक अदालत के स्लोगन लिखी तख्तियों, पम्पलेट एवं बैनर थे। श्री महेश सेवा समिति के सचिव राजेन्द्र कचैलियां ने बताया कि छात्राओं को ऐसा माध्यम बताया जिससे बाल विवाह प्रतिषेध एवं लोक अदालत की भावना का प्रचार प्रसार बहुत आसानी से और प्रभावी होता है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती अल्पा सिंह ने छात्राओं से आव्हान किया कि आप बच्चों के आस पास या जानकारी में ऐसी कोई बाल विवाह की घटना होती है तो उन्हें चुप नहीं रहना चाहिए बल्कि इसका विरोध करें एवं इसकी सूचना संबंधित विद्यालय के अध्यापकगण के माध्यम से देनी चाहिए। रैली में जिला अभिभाषक संस्था के महासचिव वेदप्रकाश पत्रियां, विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित 160 छात्राओं ने भाग लिया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab