तक्षवी ने 2 साल 9 माह की उम्र में 192 देशों के नाम उनके फ्लैग देखकर बताते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज कराया ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के काशीपुरी कॉलोनी निवासी समाजसेवी गोविंद प्रसाद सोडाणी की पौत्री तक्षवी सोडानी (पड़ पौत्री वयोवृद्ध बंशीलाल सोडानी) के शिव तांडव स्त्रोतम का शुक्रवार को सांगानेर स्थित सुख सागर फार्म हाउस पर लांच किया गया। तक्षवी के दादाजी समाजसेवी गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगम ग्रुप इंड्रस्टीज के चेयरमैन रामपाल सोनी, माहेश्वरी समाज के प्रदेश पदाधिकारी आरएल काबरा, माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती थे। आज 4 साल की उम्र में उसने अपनी माता गरिमा सोडानी व नवीन राव व विद्याशंकर किनारिया व चचेरे भाई सहित टीम के सहयोग से सँस्कृत में बहुत ही अल्प समय में शिव तांडव स्त्रोत बोला है। जिसकी भीलवाड़ा के आसपास के मंदिरों एवं पुर के पहाड़ी इलाके, गुरला के तालाब के आसपास के क्षेत्र में जाकर शूटिंग करवाई। इसका मुख्य म्यूजिकल डायरेक्शन नवीन राव सर ने किया है। शूटिंग के बाद इसका वीडियो यूट्यूब पर लांच किया गया। तक्षवी की प्रगति के पीछे उसके परिवार का पूरा योगदान है। उसकी माता ने बचपन से ही उसको अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की है। उसकी माता का यह सोचना है कि जब बच्चा छोटा है। हम उसे जिस रूप में ढालना चाहे शिक्षा देना चाहे वह ग्रहण कर लेता है। बचपन से ही इसकी माता का पूरा प्रयास इसे प्रगतिशील बनाने में है। परिवार में भी उसे अच्छा माहौल मिल रहा है इसी कारण तक्षवी यह मुकाम हासिल कर पाई है। लॉन्चिंग के दौरान सोडाणी परिवार के सदस्यों के साथ ही चिर-परिचित भी मौजूद रहे। सभी ने तक्षवी की प्रगति की काफी सराहना और उज्जवल भविष्य की कामना की। म्यूजिक इंडस्ट्रीज के कलाकार, एंकर, टीचर, मीडियाकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और तक्षवी को शुभकामनाएं दी। तक्षवी कर रही नित नई सफलता प्राप्त संस्कार पूर्ण माहौल के चलते तक्षवी नित नई सफलता प्राप्त गौरतलब है कि तक्षवी का पूरा परिवार हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के साथ ही पूरी तरह गोभक्त है एवं समाजसेवा व आध्यात्म से जुड़ा है। सभी तरफ से संस्कार पूर्ण माहौल के चलते तक्षवी नित नई सफलता प्राप्त कर रही है। 2 साल 9 माह की उम्र में वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज कराया तक्षवी ने 2 साल 9 माह की उम्र में 192 देशों के नाम उनके फ्लैग देखकर बताते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज कराया था। भारत विकास परिषद ने भी उसे सम्मानित किया। भारत देश का नक्शा भी उसने पजल गेम से बनाना सीख लिया। देश के विभिन्न राजधानियों के नाम भी उसे याद है। तक्षवी हर त्यौहार जैसे रामनवमी पर राम, जन्माष्ठमी पर कृष्ण, गणेश चतुर्थी पर गणपति, हनुमान जयंती पर हनुमान बनती है। इसे महाराणा प्रताप बहुत पसंद है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab