सद्भभावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माइल फाउंडेशन ओर श्रीमती निर्मला सुरेश चंद्र सिंघवी के सहयोग से कार्यक्रम हुआ आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सद्भभावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माइल फाउंडेशन ओर श्रीमती निर्मला सुरेश चंद्र सिंघवी के सहयोग से भगवानपुरा में स्थित विद्यालयों में में बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित की गई व वहां की दोनों विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका विद्यालय दोनों में पानी की टंकी व वाटर कूलर लगाए गए। इस कार्यक्रम में सहयोग सिंघवी परिवार का रहा। श्रीमती कमला चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी ही देश के भविष्य हैं। विद्यालय के किसी भी जरूरतमंद विद्यार्थी को अध्ययन कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ट्रस्ट हमेशा तत्पर रहेगा। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की झुलसती गर्मी में राहगीरों क्षेत्रवासियों व विधार्थियो को शीतल व स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके इसके लिए सिंघवी परिवार द्वारा वाटर कूलर की स्थापना की गई, जिसका लाभ आमजन को मिलेगा और उन्हें गर्मी में राहत महसूस होगी। कार्यक्रम मैं चंदनबाला महिला मंडल की अध्यक्ष रीना सिंघवी, कोषाध्यक्ष पिंकी सिसोदिया, बलवीर देवी चोरडिया, शकुंतला खमेसरा स्नेहलता सिंघवी, शांता देवी सिंघवी, रोडमल सिंघवी, चांदमल सिसोदिया विनोद सिंघवी, महेंद्र सिंघवी, महावीर सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab