भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। नगर परिषद द्वारा शहर में ले जाए जा रहे लगभग 150 किलो प्लास्टिक कैरी बैग को जप्त किया है, परिषद आयुक्त श्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि परिषद को सूचना मिली कि शहर से प्लास्टिक कैरी बैग वाहन में अन्यत्र ले जाए जा रहे हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए बॉयज कॉलेज के यहां जा रहे वाहन को रुकवा कर उससे लगभग डेढ़ सौ किलो प्लास्टिक केरी बैग जप्त किए गए परिषद आयुक्त ने बताया कि कैरी बैग पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं एवं इनकी वजह से शहर के नालों में अवरोध उत्पन्न होता है तथा गंदगी फैलती है एवं जानवरों द्वारा भी प्लास्टिक कैरी बैग खाने पर उनकी मृत्यु तक हो जाती है प्लास्टिक कैरी बैग की जब्ती की कार्यवाही के दौरान संबंधित वाहन को भी जप्त कर लिया गया, कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत, जमादार छोटू चन्नाल, होमगार्ड पीसी जोरावर सिंह सहित परिषद कार्मिक उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab