शाहपुरा @(किशन वैष्णव)|
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा योजना के तहत
चिरंजीवी योजना आमजन और बेसहारों के लिए वरदान साबित हो रही है जिसके अंतर्गत पहले ₹10 लाख तक का इलाज हो रहा था और 5 लाख का दुर्घटना बीमा था
पर अभी इस बजट को बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक इलाज और 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा कर दिया है दुर्घटना बीमा का लाभ चिरंजीवी परिवारों को हाथों-हाथ मिल रहा है इसका जीता जागता उदाहरण शाहपुरा क्षेत्र की छोटी देवी नाथ गांव चांदमा और पूजा देवी गुर्जर गांव राजपुरा है
कुछ दिनों पहले इन दोनों परिवारों के सदस्य की अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।उनको चिरंजीवी योजना की जानकारी नहीं थी तो राजीव गांधी युवा मित्र रोनक मंसूरी ने उनको मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी और ओमप्रकाश बैरवा ने आवेदन किया,सीताराम कुमावत,दिनेश योगी ने उन परिवार को ईमित्र पर ले जाकर आवेदन करवाया और कुछ ही दिनों बाद उनके खाते में चिरंजीवी योजना के तहत ₹5 लाख रुपए उनके खाते में आ गए।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab