*संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण*
*साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित*
भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार एडीएम सिटी वंदना खोरवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
*प्रशासन वृक्षारोपण अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर*
सघन वृक्षारोपण अभियान की चर्चा करते अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन वृक्षारोपण अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर है। हमारा लक्ष्य है कि जन सहभागिता से अधिकतम पौधरोपण हो व पौधों की समुचित देखभाल हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा की वे आमजन को प्रेरित करें। पौधरोपण के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें व नियमित मॉनीटरिंग करें। *प्रकरणों की समुचित जांच करें, संपर्क पेंडेंसी खत्म करें अधिकारी*
एडीएम खोरवाल ने कहा की साप्ताहिक बैठक सभी विभागों के बीच संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे हमारे जिले के विकास में सकारात्मक परिणाम हो सके। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करे। बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली।
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये।राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के इन प्रकरणों के निस्तारण के दौरान परिवादियों की संतुष्टि में वृद्धि हो रही है जिसको और बढाएं। उन्होंने कहा कि जिले में संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक पुराने प्रकरण शेष नहीं रहें अतः सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्वक त्वरित निस्तारण करें। इस दौरान सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित पीएचईडी डिस्कॉम, कृषि, रोजगार, डेयरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab