(भीलवाड़ा लकी शर्मा ) भीलवाड़ा में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री हिमांशु शुक्ला की उपस्थिति में जिला भीलवाड़ा के मुख्यालय पर धरने के पश्चात जिलाधिकारी को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 23 सितंबर 2023 को दिल्ली कूच के संबंध में ज्ञापन सौंपा है मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जनसांख्यिकी असंतुलन के कारण देश में संभव संभावित गृह युद्ध को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जिलाधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिला संयोजिका अंजलि हेमनानी जी ने बताया कि अपने जिले सहित देशभर के कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों से कानून की मांग के समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्रक लेकर 22 सितंबर 2023 को दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर स्थित जे एस एफ कैंप में एकत्रित होंगे जहां से 23 सितंबर प्रातः 9:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की ओर रैली के रूप में कुछ किया जाएगा माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सहमति ना बनने की स्थिति में 23 सितंबर से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है जिला संयोजक मनोज सोमानी ने बताया जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं ममता सहगल के नेतृत्व में देश भर के 23 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में अभियान चला रहा है इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है ज्ञात रहे इस विषय में 9 अगस्त 2018 को भारत के राष्ट्रपति जी से संगठन एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षर संगठन का मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा कानून की प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया था जिला मुख्यालय कलेक्ट्री पर आयोजित कार्यक्रम में पार्षद सागर पांडे ,रोमा लखवानी, मनोज सोमानी ,चित्रा लोहानी ,सुमन सेन ,तारा सिंह ,हर्षित हाड़ा, रूपेश सेन ,सोनल ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab