*-शिवांगी तीन वर्षीय नाट्य कला का नई दिल्ली में लेगी प्रशिक्षण।*
माँण्डल/ग्रेट राजस्थान (धीरज कुमार शर्मा)।- भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर में पिछले तीन साल में दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये गये नाटकों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली शिवांगी तिवारी का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में तीन वर्षीय नाट्य प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ हैं। मण्डल के निदेशक डॉ. लाईक हुसैन के अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा वर्ष 2024 से 2027 के बीच तीन वर्षीय नाट्य कोर्स के लिए सोसायटी के सहयोग से मण्डल में प्रस्तुत नाटकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली मूलतः भीलवाड़ा जिले के माँण्डल निवासी शिवांगी तिवारी जो कि वर्तमान में उदयपुर में अध्ययनरत हैं। जिसका फाईनल कार्यशाला में चयन हुआ हैं। जानकारी के अनुसार अब तक प्रतिवर्ष राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा पूरे भारत से 26 नाट्यकर्मियों का ही चयन होता आ रहा था, परन्तु इस वर्ष भारत सरकार की अनुशंसा से 6 पदों की बढोत्तरी करते हुए नाट्य विद्यालय द्वारा 32 रंगकर्मियों का चयन किया गया जिसमें शिवांगी तिवारी ने पूरे भारत में सातवाँ स्थान प्राप्त किया हैं जो की माँण्डल, भीलवाड़ा, उदयपुर मेवाड़ ही नहीं अपितु समूचे राजस्थान के लिए भी बड़े ही गौरव की बात हैं। *-देशभर में पाया 7वां स्थान, अब शिवांगी एनएसडी से तीन वर्ष तक लेंगी प्रशिक्षण।* मूलतः भीलवाड़ा जिले के उपखण्ड माँण्डल की जन्मीजाई और लेकसिटी में अध्ययन कर रही शिवांगी तिवारी का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) नई दिल्ली में तीन वर्षीय नाट्य कला प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ हैं। वही अब तक भारतीय लोक कला मंडल में तीन साल से नाटकों में अभिनय कर रही शिवांगी तिवारी ने एनएसडी में पूरे देश में सातवां स्थान प्राप्त किया हैं। शिवांगी ने अब तक कई नाटक, टेली फ़िल्म और गाने भी फिल्माए हैं जिनमें सबसे पहले मृत्युंजय गाने से शिवांगी ने अपना कदम इस दुनियाँ में रखा जो राजसमंद में फिल्माया गया था। बाद इसके और अधिक अपनी कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया जिनमें परछाइयां, राग योग, मास्टर साहब, चंद्रहास, जब शहर हमारा सोता हैं, आखिर एक दिन, मौत का मजहब, मोहन से मसीहा, जान बना के थाने, दिल में बसा के थाने, रिवेल्स यू टू योवर शेल्फ, शांत, लाइफ इज रियलिटी, आखिर क्यों नाम जैसी अनेकों टेली फ़िल्म में भी काम किया। और अब तीन वर्ष नई दिल्ली में अपनेआप को और तराशने के लिए प्रशिक्षण लेंगीं। *-आखिर क्या हैं एनएसडी।* नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली सबसे महत्वपूर्ण संस्था हैं जो की दिल्ली में स्थित हैं। इसकी स्थापना संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 1959 में की थी। यह भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वशासी संस्थान हैं जो कि रा ना वि, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय विश्व के अग्रणी नाट्य प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक होकर भारत में नई दिल्ली स्थित अपनी तरह का एक मात्र अभिनय एवं रंगमंच प्रशिक्षण संस्थान हैं। *-इन फिल्मी हस्तियों ने भी की एनएसडी में पढ़ाई।* नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के परेश रावल चेयरमैन भी रहे। जिनकी नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी। इसके साथ ही इस एनएसडी विद्यालय से ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, राज बब्बर, अनुपम खेर, इरफान खान, शाहरुख खान, विपिन शर्मा, आशुतोष राणा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी व आलोक नाथ जैसे कई कलाकारों ने नाट्यकला में विद्याध्य्यन किया था और अब माँण्डल की बेटी शिवांगी भी तीन वर्ष तक अध्ययन करेगी।
*-शिवांगी का जीवन परिचय।*
मूलतः भीलवाड़ा जिले की उपखण्ड माँण्डल निवासी शिवांगी तिवारी का जन्म 15 फरवरी 2000 को नाना जी एडवोकेट जगदीश चन्द्र व्यास के घर गंगापुर में हुआ था। शिवांगी की माता माया तिवारी व पिता राजेश कुमार तिवारी दोनों ही वर्तमान में उदयपुर स्थित पेसिफिक हास्पीटल में सेवारत हैं और शिवांगी का भाई तन्मय तिवारी I.H.M. हैदराबाद से होटल मेनेजमेन्ट में B.S.C. कर रहा हैं। दादाजी आनन्दी लाल तिवारी की लाडली शिवांगी की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा आलोक विद्या मन्दिर माँण्डल एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा महिला आश्रम भीलवाड़ा के बाद राजकीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल माँण्डल से 12वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीण करके, उच्च अध्यन हेतु शिवांगी ने वर्ष 2016 में उदयपुर पहुँच, मीरा गर्ल्स कॉलेज से विज्ञान विषय में स्नातक कर 2019 में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज से D.M.L.T डिप्लोमा इन मेडीकल लेब टेक्नीशियन करने के बाद वर्तमान में M.L.S.U. से M.S.C. मॉइक्रो बायोलॉजी मे फाईनल ईयर में अध्ययनरत हैं। उपरोक्त शैक्षणीक वर्षों के दौरान सभी विद्यालय एवं कॉलेज में शिवांगी ने सास्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रतिभा का मंचन भी किया। इसके बाद वर्ष 2021 में भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर एवं दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में नाट्य विधा (थियेटर) से जुड़े लोगों में 13 साल बाद शिवांगी के चयन होने पर झीलों की नगरी में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाईयों का तांता लग गया। शिवांगी ने न सिर्फ अपने मूल निवास माँण्डल, भीलवाड़ा का नाम रोशन किया बल्कि लोक कला मण्डल उदयपुर के साथ साथ पूरे राजस्थान का नाम भी भारतवर्ष में रोशन किया हैं। शिवांगी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर के निर्देशक डा. लाईक सर एवं सभी परिवारजनों के साथ ही ईस्टमित्रों व शुभचिन्तको को दिया हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab