दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सत्र 2023-26 के चुनाव हुए निर्विरोध। भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सत्र 2023-26 के चुनाव शनिवार को भीलवाड़ा के रामेश्वरम भवन में आयोजित हुए। चुनाव अधिकारी नारायण लाल जागेटिया ने बताया कि राधेश्याम चेचानी निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी के अन्य पदों में मंत्री रामगोपाल सोमानी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिडला, शंकर मुंदडा, मुकेश कुमार गग्गड, संयुक्त मंत्री केदारमल न्याति, कैलाश चंद्र मंत्री, राजेंद्र प्रसाद नुवाल, संगठन मंत्री ओम प्रकाश गटयाणी, एवं अर्थमंत्री पद पर दीनदयाल मारु निर्वाचित हुए। साथ ही कार्यालय मंत्री पद देवेंद्र कुमार सोमानी को मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी के रूप में राजेंद्र प्रसाद बिडला, लक्ष्मीनारायण सोमानी, राजेंद्र भदादा ने सहयोग किया। चुनाव अधिकारी नारायण जागेटिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष कैलाश कोठारी व नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने सम्बोधित किया। चुनाव में अनिल बांगड़, राधेश्याम सोमाणी, प्रहलाद लढ़ा, जगदीश कोगटा, नगर सभाध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, सत्येंन्द्र बिरला, सुरेश कचैलिया, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, रमेश राठी, अभिजीत सारडा, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, राजेन्द्र पोरवाल, नवीन काकानी, मनोहर लाल अजमेरा, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप पलोड़, राजेश तोषनीवाल, जगदीश लढ़ा, दिलीप तोषनीवाल, सहित भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ आदि जिलों से कार्यकारी मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab