भीलवाड़ा,
सृजन फाउंडेशन भीलवाड़ा एवं शेलबी हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 02 जुलाई रविवार को तेरापंथी सभा भीलवाड़ा, और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के विशेष सहयोग से निशुल्क ऑर्थोपेडिक जांच शिविर का आयोजन तेरापंथ सभा भवन आचार्य तुलसी मार्ग नागोरी गार्डन में आयोजित किया गया ।
सृजन फाउंडेशन के पारस हिरण ने बताया कि इस निशुल्क ऑर्थोपेडिक शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के प्रख्यात डॉक्टर्स ऑर्थोपेडिक सर्जन एव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन विक्रम शाह की टीम के डॉक्टरों द्वारा रोगियों का निशुल्क जांच और परामर्श किया गया ।
सृजन फाउंडेशन के मुकेश हिरण ने बताया कि शिविर का प्रारंभ पूर्व नगर परिषद सभापति मंजू पोखरना के मुख्य आतिथ्य में बीजेएस के प्रदेश चेयरमैन अमित महता, जनसंख्या फाउंडेशन से हिमांशु शुक्ला द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से शुरू किया गया ।
इस शिविर में घुटने और जोड़ों के दर्द व इनसे संबंधित समस्याओं हेतु ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ धीरेन मांकड, डॉ अंकुर महेंद्रू, एवम डॉ चिराग जैन द्वारा 138 रोगियों को निशुल्क परामर्श सेवाए प्रदान की गई ।
फाउंडेशन के अमित महता ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर आमजन के हितार्थ सेवा कार्य किए जाते है जिसके तहत ब्लड डोनेशन कैंप, निशुल्क मेडिकल कैंप, दंत चिकित्सा शिविर, गरीब निर्धन परिवारों को राशन और भोजन वितरण, गायों को नियमित चारा वितरण जेसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, भविष्य में भी संस्था द्वारा एक वृहत मेडिकल शिविर का आयोजन किए जाने का लक्ष्य है ।
फाउंडेशन के कुलदीप मारू ने बताया पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से बने इस संगठन का मूल उद्देश्य युवाओं का विकास, गरीबों का उत्थान, सामाजिक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है संगठन द्वारा पीड़ित मानवता के लिए ब्लड की जरूरत पड़ने पर उन्हें शीघ्र ब्लड उपलब्ध कराना और जिले के बाहर स्तिथ बड़े अस्पतालों में मरीजों के इलाज में सहायता प्रदान करने में संस्था द्वारा विशेष कार्य किए जाएंगे ।
आज के कार्यक्रम में मंजू पोखरना, अमित महता, पारस हिरण, हनुमान चोरड़िया, मुकेश हिरण, कुलदीप मारू, अनुराग नैनावटी, नीरज आंचलिया, अंजली हेमनानी, अरिहंत नैनावटी, मनोज दक, सुनील बनवट, मनीष बोरदिया, अभिषेक आंचलिया, सुनील चौधरी, दीपक सिंघवी, निलेश चिपड, तेजसिंह बोहरा, अरुण गेलडा, अजय नौलखा, राकेश कांठेड़, शुभकरण मारू, प्रीति बोहरा, अर्चना सोनी, मंजू बापना,का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी डॉक्टर्स को उपराना पहना कर सम्मान किया गया और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab