भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) वार्षिक सांख्यिकी सर्वेक्षण उद्योगों के लिए बहुत उपयोगी है: एस एस जाड़ावत देश में विभिन्न आर्थिक, कृषि, औद्योगिक एवं अन्य सभी क्षेत्रों के लिए योजना निर्माण, भविष्य में जीडीपी दर, औद्योगिक विकास की वृद्धि दर, विभिन्न उत्पादों की मांग आदि की गणना के लिए वार्षिक सांख्यिकी सर्वेक्षण मूल आधार है। भारत में वार्षिक सांख्यिकी सर्वेक्षण वर्ष 1959 में प्रारम्भ किया गया था। सांख्यिकी सर्वेक्षण न केवल सरकार या योजना निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है वरन स्वयं उद्योगों के लिए भी बहुत उपयोगी है। भीलवाडा के परिपेक्ष में बात करे तो राष्ट्रीय सांख्यिकी आंकड़ों से पावरलूम उद्योग में विभिन्न तरह के कच्चे माल, यार्न आदि के उपयोग के आंकड़े, मांग में वृद्धि दर आदि ज्ञात होने से स्पिनिंग उद्योग उसके आधार पर भविष्य के अनुमान बनाकर नये उद्योग स्थापित या विस्तारीकरण की योजनाएं बना सकता है। यह सभी तरह के उद्योगों पर भी लागू होता है। यह बात राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग के अजमेर कार्यालय के निदेशक एस एस जाड़ावत ने बुधवार को मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में वार्षिक सांख्यिकी रिटर्न के लिए आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यशाला के प्रारम्भ में चैम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने निदेशक एसएस जाड़ावत एवं उपनिदेशक आर एन मीणा का माल्यार्पण एवं सभी सम्भागीयों का स्वागत किया। कार्यशाला में विभाग के सांख्यिकी अधिकारी विजय टांक, अखिलेश शर्मा, उमेश विश्वकर्मा ने वार्षिक सांख्यिकी रिटर्न भरने के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी। देश में 74290 औद्योगिक इकाईयों का किया सर्वे जाड़ावत ने बताया कि वर्ष 2019-20 के सर्वे के आंकडे आ गये है, जो कि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्त वर्ष में देश में 74290 औद्योगिक इकाईयों का सर्वे किया गया था, जिसमें राजस्थान की 3048 इकाईयां सम्मिलित थी। विभाग न केवल उद्योगों बल्कि आर्थिकी के सभी क्षैत्र यथा कृषि, मछलीपालन, माइनिंग, सर्विस सेक्टर आदि भी सर्वे में सम्मिलित होते है। इससे औद्योगिक विकास की दर, रोजगार सृजन एवं वृद्धि आदि के आंकडे उपलब्ध होने से अन्य सभी मंत्रालयों के लिए भी उपयोगी होते है। कार्यशाला में इन्होने लिया भाग विभाग के मनीष सब्बरवाल ने कार्यशाला का संचालन किया। कार्यशाला में बीएसएल, आरएसडब्ल्यूएम, संगम, सुदिवा, जिंदल शॉ, मनोमय, सीताराम इण्डिया, डायनामिक एल्क पावर, गायत्री स्पिनर्स, क्वालिटी सुटिंग, रौनक प्रोसेस सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों सांख्यिकी अधिकारियों ने भाग लिया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab