चितौड़गढ़/ग्रेट राजस्थान।(धीरज कुमार शर्मा)। चित्तौड़गढ़ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तैलिक साहू समाज के गांधीनगर स्थित समाज के छात्रावास पर कृष्ण भक्त साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती महोत्सव, प्रतिभा सम्मान,समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत आरती साहू ज्योति साहू ने गणेश वन्दना से की व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में सबसे अद्भुत प्रस्तुति मात्र चार साल की ऐनी बनवार ने हनुमान चालीसा का पाठ मंच पर कंठमुक्त गाकर उपस्थिति सभी समाज बन्धुओं को भाव विभोर करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया, ऐसे ही चार वर्षीय ईवी बनवार ने, "सबसे अच्छे मेरे पापा" गाकर व सायू राजौरा ने श्री राम की झांकी की मनमोहक प्रस्तुति देकर पूरे पांडाल को तालियों की गडगडाहट से गूंजायमान करवा दिया, देविकी साहू, छवि साहू, रिषीता काकड़दा, पूर्वा साहू, आर्या साहू, आर्यान साहू सहित आदि बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ! साहित्यकार ब्रजेश कुमार "बलवान" ने कृष्ण भक्तशिरोमणी माँ कर्माबाई के जीवन चरित्र का काव्यपाठ के द्वारा वर्णन करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया - साहू समाज के जिला प्रवक्ता बृजेश कुमार राठौर ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शौकीन चंद राठौर बूंदी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्टीय सलाहकार टी सी चौधरीकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा एवं साहित्य जगन्नाथ सोलंकी छोटीसादड़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोशल मीडिया प्रकोष्ठ *जगदीश प्रसाद साहू अजमेर, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष देवराज तेली भीलवाड़ा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र साहू उदयपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश इंदौरा, प्रदेश महामंत्री आत्माराम लाईवाल, प्रान्तीय संगठन मंत्री गोपाल साहू बिजयनगर, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद राठौर कोटा, युवा प्रदेश महामंत्री महावीर राठौर कोटा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रहलाद दिया भीलवाड़ा, प्रान्तीय विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुशल साहू भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष कैलाश आसरवा,शाहपुरा जिला अध्यक्ष गोपाल तेली, कोटा ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, युवा जिला अध्यक्ष कोटा सोनू राठौर, कार्यकारी जिला अध्य्क्ष बंसी लाल रायवाल ,युवा जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ ललित आशर्मा मनोज कुमार पड़ियार निंबाहेड़ा ,माधुलाल सरतलिया कुवांलिया,श्याम लाल चटावटी,राधेश्याम राईवाल बस्सी, कैलाश सरतलिया पुर्व सरंपच कुवांलिया सहित अजमेर, कोटा ,उदयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा ,विजयनगर,बूंदी, प्रतापगढ़ ,छोटी सादड़ी से भुरा लाल ,बाबूलाल छगन लाल, प्यारचंद, राजमल , सुशीला , बेगू, कपासन, सावा , बड़ी सादड़ी,और आसपास के छोटे छोटे गांवों से कई समाज बंधु, माता और बहनों ने मां कर्मा महोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेकर इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया! निम्बाहेड़ा से बंशीलाल दशोरा, उदय लाल नेणावा, हरीश राजोरा आदि ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । महिला शक्ति जिला अध्य्क्ष सुमित्रा साहू , कुसुम काकरदा, मंजू गैरोटिया , माया बातरा , ललिता गुलानिया, चंद्र कांता बाटकिया, ज्योति हुवासिया, मंजू खामोरा, शिवानी खामोरा , मंजू जरवार पार्वती राजोरा, किरण आशर्मा, सीमा जरवाल पार्वती बाथरा, सोनिया जरवाल, सुरुचि साहू , माया भाँगड़, रेखा भाँगड़, सुनीता बनवार, डिम्पल आशर्मा, बाली देवी जरवाल, कंचन साहू , माला राठौर, चंचल खामोरा, मादवी डूंगरिया, माया बाथरा, कुसुम मेरानिया, तुलसी काकरदा पूजा काकरदा, देवकी साहू इस प्रतिभा सम्मान समारोह में गरिमामय उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ! निंबाहेड़ा युवा शक्ति संगठन द्वारा आज इस आयोजन के अंदर समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए युवा शक्ति द्वारा विशेष कर समाज की माता और बहनों के और समाज के मजबूर व्यक्तियों के साथ रात दिन दुख सुख में खड़े रहने का अपना एक मजबूत इरादा समाज के सामने रखा, जिसे समाज के सभी गणमान्य समाज बंधुओ ने बहुत ही शानदार प्रशंसा की ! साहू समाज की करीब 40 प्रतिभाओं का सम्मान मनचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया तथा समाज के भामाशाह भागीरथ स्वदेशी, मदन लाल भागंड़, तालवेकर साहू स्वदेशी, जानी बाई झरवाल किरखेड़ा, अजय कुमार बनवार को मंच पर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में चित्तोड़गढ़ नगर के समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं की भूमिका में - गोपी लाल भाँगड़, सत्यनारायण बाथरा, भगवती लाल पांडियार, रामनारायन राठौर, किशोर कुमार भाँगड़, रजनीश मेहरानिया, मनोज साहू, देवराज हुवासिया पार्षद, ब्रजेश कुमार राठौर, पार्षद दीपक असतोलिया, राहुल हुवासिया, देवराज जरवाल, चमन डगवार, राजेश जी डगवार, जयंत साहू , प्रहलाद हुवासिया, दिनेश असतोलिया, गुणवंत बनवार, राजेश काकरदा, बाबू लाल डूंगरिया, सीपी साहू कैलाश बाथरा, रमेश कसौदनीया, रमेश जी दया, राजेन्द्र राजौरा , हरीश आशर्मा, दिनेश साहू कम्पाउन्डर, राधा किशन भाँगड़, जयप्रकाश नैनवा, राजू नेनवा, मुकेश हुवासीया, सीताराम मंगलुडिया, शंकर अजमेरा, कमलेश भाँगड़ आदि समाज बन्धुओं ने पन्द्रह दिन तक घर घर जाकर निमन्त्रण बांटे व अथक परिश्रम करके तन,मन,धन,से सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाया, इन सबको भी मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एडवोकेट राजेन्द्र कुमार जी राजोरा, हरीश साहू, डॉक्टर पूजा राजोरा, दिलीप नैनवा प्रदीप पड़ियार ने किया कार्यक्रम के पश्चात अतिथितियों का आभार जिला अध्यक्ष अजय बनवार, भारती राठौर ने प्रकट किया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab