(भीलवाड़ा लकी शर्मा)
अब आपके शहर भीलवाड़ा में मिश्रा हॉस्पिटल के पास हरी सेवा धर्मशाला रोड पर स्थित HRJ प्लाजा शॉप नंबर G34 *फूड फलाहार* की दुकान का शुभारंभ रविवार को संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज के सानिध्य में हुआ। *फूड फलाहार* लेकर आया है शुद्धता एवं गुणवत्ता के साथ साबूदाना खिचड़ी साबूदाना दही बड़ा फलिहारी नमकीन फ्रूट क्रीम मैंगो कलाकंद डोडा बर्फी श्रीखंड मखनिया लस्सी के साथ कई तरह के व्रत उपवास के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे इसी के साथ पार्सल की सुविधा भी उपलब्ध है जिसे आप घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं। संपर्क साधने के लिए94136-86769, 74260-99471 पर फोन कर अपना आर्डर भी लिखवा सकते हैं। ऑर्डर के कुछ समय बाद अपने घर के पत्ते पर डिलीवरी ले सकेगे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab