बागोर/ग्रेट राजस्थान,(विष्णु विवेक)।
बागोर में प्रेमदेवी बैद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत कर विद्यालय प्रबंधन ने मनाया वार्षिकोत्सव।
कस्बें में भीलवाड़ा बागोर रोड़ पर ब्रह्मणी माताजी के पास स्थित स्थानीय प्रेम देवी बैद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अगले दिन शनिवार को प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रेम देवी बैद विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका भगवती जाट ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन के नेतृत्व में एवं भूतपूर्व सरपंच व पंचायत समिति सदस्या और माण्डल पूर्व प्रधान निर्मला जीनगर के मुख्यातिथ्य एवं बालूराम देवपुरा की अध्यक्षता और पंचायत समिति सदस्य हरीश कुमार चंदेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता तुलसीराम जीनगर व सुनील कुमार देवपुरा के विशिष्ठ आतिथ्य के साथ ही छात्राओं के अभिभावकों की मौजूदगी में बालिका विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान व उन्हें पुरस्कृत कर हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। उप प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया कि वाॅलीवाल खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित पांच छात्राओं तथा सत्र 2022-23 में कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। उप प्रधानाचार्य जैन ने बताया कि इसी तरह व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में जिलास्तरीय माॅडल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा योगिता पारीक को भी सम्मानित कर सत्र 2023-24 का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ ही एसडीएमसी सदस्य व गांव के कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab