महेश नवमी महोत्सव: श्रीनगर माहेश्वरी सभा व सेवलोन सल्ज के संयुक्त तत्वाधान में हुआ 405 युनिट रक्त संगहित।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) रक्तदान महादान है, जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान जीवनदायी होता है। रक्त का किसी भी फैक्ट्री में निर्माण नही किया जा सकता, इसलिए रक्त की कोई कीमत नहीं है। रक्तदान करना मानवता का प्रतीक है, जो लोगों को जाति, पंथ, धर्म अलग होने के बावजूद भी एकजुट करता है। यह बात सेवलोन सल्ज डायरेक्टर रूची सोमानी ने महेश नवमी महोत्सव 2023 कार्यक्रम के तहत विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने के बाद कही। इससे पुर्व श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में एंव सेवलोन सल्ज द्वारा प्रायोजित महेश नवमी महोत्सव 2023 कार्यक्रम के तहत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रिको फोर्थ फेज स्थित सेवलोन सल्ज परिसर मे आयोजित किया गया। शिविर सुबह 9.15 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहा। शिविर में स्टाफ व कर्मचारियो का उत्साह देखने लायक था। शिविर में 405 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ती पत्र के साथ ही विशेष उपहार प्रदान किया गया। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया, शीतल हवा एंव भोजन का पूरा प्रबंध शिविर स्थल पर ही किया गया था। रक्तदान प्रभारी राकेश काबरा व तरूण सोमानी ने बताया कि शिविर का आयोजन सेवलोन सल्ज के एमडी राधाकिशन सोमानी, डायरेक्टर निधी व रूची सोमानी के सानिध्य में किया गया। शिविर का शुभारम्भ महासभा के पुर्व सभापति रामपाल सोनी, सांसद सुभाष बहेडिया, पुर्व सभापति नगर परिषद ओम नराणीवाल, समाजसेवी लादुराम बांगड़, श्रीगोपाल राठी, केजी तोषनीवाल, उदयलाल समदानी द्वारा सामुहिक रूप से भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दोरान सेवलोन सल्ज की डायरेक्टर रूची सोमानी ने पहला रक्तदाता बनकर शिविर का शुभारंभ किया। रक्त संग्रहित का कार्य रामस्नेही, महात्मा गांधी एंव सरल ब्लड बैंक उदयपुर की टीम द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर में राधेश्याम सोमानी, सत्येंद्र बिड़ला, अशोक बाहेती, सुशील मरोटिया, केदार गगरानी, राधेश्याम सोमानी (मरुधरा), अभिजीत सारडा, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, प्रदीप पलोड़, महेश जाजु, दिनेश राठी (मरुधरा) कुंज बिहारी चांडक, राजेश सोमानी, सहित विभिन्न प्रदाधिकारीयों द्वारा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। इन्होनें किया शिविर का अवलोकन शिविर में विभिन्न उद्योगपति व समाजसेवी श्याम चांडक, गोविंद प्रसाद सोडानी, महावीर झंवर, शंभूप्रसाद काबरा, नंदू झंवर, एसपी मोहता, पुरुषोत्तम बजाज, श्रीवल्लभ चांडक, कैलाश तापड़िया, राजकुमार मैलाणा, महेश हुरकट, मनोज सारड़ा, गजानन्द बजाज, अरविन्द चाण्डक, संतोष सारड़ा, मुरारीलाल बियाणी, कैलाश मामोरिया, मनोज रागलानी आदि द्वारा शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab