भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की पहली कार्यकारिणी बैठक शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर हुई। शाखा की अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत से की गई। बैठक में 6 मई को महेश पब्लिक स्कूल में शाम 7:00 बजे आयोजित होने वाले प्रांतीय कार्यक्रम घर एक मंदिर नाट्य मंचन के संदर्भ में चर्चा की गई और इस कार्यक्रम हेतु शाखा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जागेटिया को विवेकानंद शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में शाखा की पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी सदस्यों को फोन कर सशुल्क पास वितरित करने का फैसला लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से होनी है, जिसकी जिम्मेदारी प्रांत द्वारा विवेकानंद शाखा को दी गई है। इसके लिए महिला प्रमुख श्रीमती ममता जिंदल एवं पूर्व महिला प्रमुख श्रीमती कृष्णा लड्डा 5 महिलाओं की टीम तैयार करके इसे पूर्ण तैयारी के साथ प्रस्तुत करेंगे। मुंबई से आए कलाकारों की भोजन व्यवस्था एवं पांडाल में जल व्यवस्था शाखा को दी गई है, जिसे प्रांत निर्देशानुसार संपन्न किया जाएगा। 10 व 11 मई को शाखा द्वारा आयोजित होने वाले दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गई। शिविर का आयोजन परिषद भवन पर ही किया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत आचार्य की देखरेख में संपन्न होगी। अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक रोगी लाभान्वित हो ऐसी योजना बनाई गई इसके लिए गांव-गांव बैनर लगाने की योजना है। शाखा द्वारा नवीन जल मंदिर लगाने के बाबत चर्चा की गई। इस संबंध में 4 कैन युक्त स्ट्रक्चर सांवलिया फाटक पर लगाने का निर्णय लिया गया इस हेतु जल मंदिर स्ट्रक्चर का ऑर्डर दे दिया गया है जल्द ही इस का शुभारंभ किया जाएगा। महात्मा गांधी अस्पताल में वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया गया, स्वीकृति महात्मा गांधी पीएमओ से प्राप्त कर ली गई है, एक-दो दिन में उपयुक्त स्थान का चयन कर महात्मा गांधी अस्पताल में वाटर कूलर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जल्दी इसका भी शुभारंभ करने का फैसला किया गया। फिजियो थेरेपी क्लिनिक के प्रचार प्रसार हेतु चर्चा की गई। इस संबंध में परिषद के 4 सदस्यों की टीम गठित की गई जो अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क कर रोगियों को फिजियो थेरेपी के लिए विवेकानंद फिजियो थैरेपी क्लिनिक भेजने का प्रस्ताव रखेंगे। अस्पतालों में संपर्क करने के लिए 4 अनिल लाठी , डीपी अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल , के जी सोनी होंगे। सह महिला प्रमुख श्रीमती अनु हिम्मतरामका के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से परिषद भवन पर एक कूलर खरीदने का फैसला लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी शाखा सदस्य अनिल लाठी को दी गई यह कूलर डॉक्टर राखी विजयवर्गीय हेतु उपयोग लिया जाएगा। सेवा प्रकल्प में शाखा द्वारा नवीन कार्यक्रम एक कदम साक्षरता की ओर के तहत प्रत्येक रविवार 1 घंटे की क्लास देखकर निरक्षर बच्चों को साक्षर बनाने का प्रस्ताव रखा गया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कावा खेड़ा में पार्षद से बात करके उपयोग स्थान दिलाने के बाबत चर्चा की जाएगी। बच्चों को स्टडी मैटेरियल एवं जलपान दिया जाएगा ऐसा फैसला लिया गया। सेवा प्रकार के तहत परिषद भवन पर मेडिकल उपकरण रखे जाएंगे जिसे जरूरतमंदों को निशुल्क दिया जाएगा। मेडिकल उपकरण में होस्पिटल बेड , व्हीलचेयर ,आईवी स्टैंड एयर बैग, टॉयलेट चेयर, स्टिक वॉकर ,इत्यादि होंगे। शाखा सदस्य मुरलीधर लड्डा को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab