ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे कैंप**
भीलवाड़ा, 23 अप्रैल। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक जिले में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी।
*क्यों जरूरी है महंगाई राहत कैंप*
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना है। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
*कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य*
कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। इसके लिए प्रतिदिन महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके। सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा जिले में 70 स्थाई महंगाई राहत कैम्प राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे।
*इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन*
1 मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
2 मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3 मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4 मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
6 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10 मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर कैंप का समय और स्थान कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है।
आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं।
*यहां लगेंगे कैंप*
जिला कलेक्ट्रेट परिसर व तेजाजी चोक भीलवाड़ा में स्थाई महंगाई राहत कैंप लेगेंगे। सोमवार 24 व 25 अप्रैल को आसींद तहसील की ग्राम पंचायत नेगडिया, बदनोर तहसील की ग्राम पंचायत गिरधरपुरा में शिविर लगेगा। इसी प्रकार बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बनेड़ा, भीलवाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत आरजिया, बिजौलिया में मकरेडी, हमीरगढ़ में गुवारडी, हुरडा में गागेड़ा, जहाजपुर में टीटोडा जागीर व बांकरा, करेड़ा में कबराड़िया, कोटडी में छापडेल, आसोप, माण्डल ग्राम पंचायत में केरिया, रायपुर में बागोलिया, सहाड़ा में भरक, शाहपुरा में लसाड़िया, माण्डलगढ़ में 24 अप्रैल को राजगढ़ व 25 अप्रैल को राजगढ़ सरथला में कैंप आयोजित होंगे।
शहरी क्षेत्र में 24 व 25 अप्रैल को अस्थाई महंगाई राहत कैंप
भीलवाड़ा के वार्ड संख्या 1,2,3,4 के शिविर सामुदायिक भवन बस स्टैण्ड के पास पुर में लगाए जायेंगे। नगर विकास न्यास का शिविर सामुदायिक भवन रमा विहार में लगाए जायेंगे। नगर पालिका आसींद के वार्ड संख्या 1 के शिविर राजकीय संस्कृत विद्यालय आमलीखेड़ा, गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 के कैंप राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूणी, गंगापुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 1 के कैंप राजकीय विद्यालय सुण्डा का खेड़ा, जहाजपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 1 के कैंप राजकीय विद्यालय कल्याणपुरा, हमीरगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 1 के कैंप माताजी मंदिर के पास, शाहपुरा नगरपालिका के वार्ड संख्या 1,2 के कैंप अम्बेडकर भवन तहनाल गेट, माण्डलगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 1 के कैंप नई आबादी रैंन बसेरा में आयोजित होंगे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab